IIT कानपुर में नई परंपरा की शुरुआत, कुर्ता-पायजामा में 1754 स्टूडेंट्स ने ली डिग्री
कानपुर. IIT कानपुर का गुरुवार को 50वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। हर 6 महीने पर होने वाले वाले दीक्षांत समारोह में इसबार छात्र-छात्राओं जींस या कैजुअल ड्रेस में नहीं, बल्कि भारतीय ट्रेडिशनल ड्रेस कुर्ता-पायजामा में नजर आए। पहले दिन 809 छात्र-छात्राओं ने डिग्री ली। बता दें, समारोह 15 और 16 जून को आयोजित किया गया। इसमें कुल 1754 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस बार कुछ ऐसा है छात्र-छात्राओं का ड्रेस कोड...
- IIT कानपुर के 50वें दीक्षांत समारोह में लड़कों ने सफेद कलर के अलीगढ़ी पायजामा के साथ हलके क्रीम कलर का कुर्ता पहना। गले में हलके पिंक कलर का साफा था।
- वहीं, लड़कियों ने सफेद कलर का चूड़ीदार पायजामा और हलके क्रीम कलर का कुर्ता पहना था। इनके गले में भी पिंक कलर का एक साफा था।
- 15 जून को आयोजित होने वाले समारोह में सिंगल डिग्री लेने वालों में बीटेक, बीएस, एमएससी के छात्र शामिल हुए। इसके साथ ड्यूएल डिग्री लेने वाले बीटेक-एमटेक, बीएस-एमएस, बीटेक-एमएस, बीएस-एमबीबीए के छात्र शामिल थे। टाटा सन्स के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
- वहीं, 16 जून को होने वाले समारोह में पीएचडी, एमटेक, एमबीए, एमडेस, एमएससी (द्विवर्षीय) के छात्र शामिल होंगे। इसके अलावा एमएससी-पीएचडी (ड्यूएल कोर्स) के साथ बीएलएफएस के छात्रों को डिग्री दी जाएगी। इस दिन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
15 जून को सिर्फ अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को मिली डिग्री
- प्रो. नीरज मिश्रा के मुताबिक, दीक्षांत समारोह के पहले दिन यानी 15 जून को अंडर ग्रेजुएट के कुल 809 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई।
- इसमें बीटेक के 515 छात्र-छात्राएं, बीटेक-एमटेक (दोहरी उपाधि) के 142, बीएस (4 वर्षीय) के 72, डबल मेजर के 12, बीएस-एमएस (दोहरी उपाधि) के 62, बीटेक- एमएस ( दोहरी उपाधि) के 5 और बीएस-एमबीए (दोहरी उपाधि) के 1 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई।
- अंडर ग्रेजुएट में डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 739 है, वहीं छात्राओं की संख्या महज 70 है। मतलब 91.3 % छात्र हैं, जबकि 8.7 % छात्राएं है।
इन छात्रों को मिले मेडल
- प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग से बीटेक करने वाले छात्र संसित पटनायक को दिया गया है।
- डॉक्टरेट गोल्ड मेडल सिविल अभियांत्रिकी विभाग से दोहरी उपाधि लेने वाले नवनीत कश्यप और गणित विभाग एवं साइंटिफिक कम्प्यूटिंग प्रोग्राम में बीएस करने वाली छात्र पल्लव गोयल को दिया गया है।
- पदार्थ वि ज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग में बीटेक करने वाली छात्रा ऋचा अग्रवाल को रतन स्वरुप स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- अंतरिक्ष अभियांत्रिकी में एमटेक करने वाले छात्र विगरेश्वरन को डॉ. शंकर दयाल शर्मा पदक मिला।
- दोहरी उपाधि लेने वाले राहुल शर्मा और एमटेक करने वाली छात्रा चंचल को केडेन्स गोल्ड मेडल दिया गया।
- एमडेस करने वाली छात्रा प्रतीति सरकार को सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर को दो वर्षीय मास्टर प्रोग्राम गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
मेडल प्राप्त करने के बाद बोले स्टूडेंट्स
- छात्रा मौसमी ने कहा, ''ये हम आईआईटी कानपुर के छात्रों के लिए उत्साहवर्द्धक चेंज है। कुर्ता-पायजामा हमलोगों के लिए ट्रेडिशनल होता है। अच्छा लग रहा है कि हमलोग अपने देश को उस तरह से रिप्रजेंट कर रहे हैं जैसे हमारे ट्रेडिशन हैं न कि वेस्टर्न को कांटीन्यू कर रहे हैं।''
-वहीं, छात्र शैलेन्द्र ने कहा, ''इंडियन कल्चर को हमें आगे बढ़ाना है। यह बहुत ही अच्छी शुरुआत है।''
पहली बार 160 पीएचडी धारको को मिली डिग्री
- आईआईटी कानपुर में पहली बार 160 पीएचडी छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई, जो एक रिकॉर्ड है। 160 पीएचडी धारकों के साथ 785 पीजी के छात्र हैं, जिसमें एमटेक के 339, एमबीए के 33, एमडेस के 24 और बीएलएफएस के 40 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई।
- इसके अलावा एमएससी (द्विवर्षीय) के 127, एमएससी (5 वर्षीय) के 2, बीटेक-एमटेक (दोहरी उपाधि) के 142, बीएस-एमएस (दोहरी उपाधि) के 62, बीटेक-एमएस (दोहरी उपाधि) के 5 छात्र-छात्राएं शामिल रहीं।
- वहीं, बीटेक-एमबीए (दोहरी उपाधि) के 1 और एमएस-पीएचडी (दोहरी उपाधि) के 10 छात्र-छात्राएं शामिल रहीं।
DainikBhaskar.com | Jun 16, 2017, 16:38 IST