shabd-logo

लड़के की शादी के बाद का संघर्ष भाग एक

15 मार्च 2022

27 बार देखा गया 27
आज मै आपको एक बहुत ही रोचक बात बताने जा रहा हूं , जी हां जैसा की हमारे आज का शीर्षक देख पाठक महोदय  या महोदया जी आप समझ ही चुके होंगे , की मै आज किनके दुखड़े बताने जा रहा हूं ? 

कुवारे होने के फायदे तो बहुत है जिंदगी में किन्तु उसी कुवारे पन में एक लड़का हजारों सपने को साकार करने के लिए पूरी जोर लगा देता है ।। जिनमे कुछ को मंजिल मिल भी जाती हैं और कुछ आगे की एक कोशिश और में निकलेगा ऐसा ही सोच कोशिश करते है तो कोई अपनी मंजिल पा कर उससे आगे के पड़ाव में जाना प्रारम्भ करते है ।। 
  उनकी उसी कोशिश में एक आता है अपना एक हस्ता खेलता खुशहाली महौल का घर ।। 
जो शायद बिना परिवार के संभव नहीं है , और उसी परिवार के एक सदस्य होते हैं लड़के जी हां कुवारे वाले ही लड़के जिनकी नौकरी लेते ही दादा दादी या घर के बड़े बुजुर्ग उनकी नौकरी के तुरंत बाद ही अपने रिश्तेदारों को बता देते है की मै अपने लड़के का विवाह करना चाहता हूं ।। 

Abneesh sir की अन्य किताबें

2
रचनाएँ
संघर्ष एक जीवन कथा
0.0
वैसे देखे तो सभी के जीवन में एक कहानी होता है किन्तु सभी असहज महसूस करते हैं उन्हें और को बताने में । मै भी उन्हीं में से एक हूं , किन्तु हां ये बात और है कि मै अपनी कहानी आपको आज बताने का मन बना लिया हूं । मै इस क्षेत्र में बिल्कुल नया हूं तो मैं अपनी लेखनी में जो भी त्रुटी हो उसके लिए पहले ही मै क्षमा की मांग करता हूं ।। मै ये कहानी को पुराने दिनों से शुरू करूंगा जहां मेरा जन्म तो बाद में होगी एवं मेरे पिता जी का जन्म भी नहीं हुआ था । लेकिन यहां बताना जरूरी है क्युकी जिस संघर्ष की गाथा की मै शुरुआत कर रहा हूं वहां इसकी शक्त जरूरत है । एक बात और मै अपनी कहानी में अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम काल्पनिक चरित्र के रूप में प्रयोग करूंगा ।। मै ये कहानी में अपनी गांव के आसपास की प्राकृतिक वातावरण की भी चर्चा करूंगा जो कि कुछ काल्पनिक भी हो सकते हैं ।।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए