shabd-logo

आखिरी मुहब्बत

2 नवम्बर 2022

18 बार देखा गया 18

क्या गजब करती हो प्रतिलिपि जी ! सबकी पोल खुलवा रही हो यहां पर । लोग कहते हैं कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते, मगर यहां तो हर कोई अपने दिल में न जाने कितने "ताजमहल" बसाये घूम रहा है । जब पहली मुहब्बत का ही पता नहीं तो आखिरी का कैसे पता चलेगा ? ये जिंदगी आज ही खत्म होने वाली तो है नहीं । जब तक सांस तब तक आस । और इस आस पर ही तो ये धरती टिकी है । हां आसमान बेचारा उल्टा लटका पड़ा है । क्या पता कहीं वह अपनी पहली और आखिरी मुहब्बत की सजा पा रहा हो ? आखिर धरती भी तो पत्थर दिल है, ऐसे ही थोड़ी ना पिघल जायेगी ? शायद वह मुहब्बत का इम्तिहान ले रही है । बेचारा आसमान कबसे इम्तिहान दे रहा है मगर यह धरती पसीज ही नहीं रही है । बेरहम , पत्थर दिल कहीं की । इसीलिए विद्वान लोग कभी एक से ही दिल नहीं लगाते हैं , विकल्प हमेशा रखते हैं वे । यदि एक छोड़कर चली जाये तो फिर गम में मजनूं बनकर रेगिस्तान में तो भटकना नहीं पड़े कम से कम । किसी दूसरी लैला की बाहों में जाकर समाया जा सके, यह इंतजाम पहले से ही करके रखते हैं ऐसे लोग । इसलिए आखिरी मुहब्बत की खिड़की हमेशा खुली रखते हैं लोग । 

हम यह सोच ही रहे थे कि सामने से रसिकलाल जी आते हुए दिख गये । यथा नाम तथा गुण । पूरे रसिया हैं । उनके किस्से पूरे मौहल्ले में चर्चित रहते हैं पर मजाल है कि कभी अपने मुखारविंद से वे इनका जिक्र कर दें । आखिर समाज में इज्जत नाम की कोई चीज है कि नहीं ? यद्यपि उनके दो चार खास वीडियो मार्केट में भी आ गये हैं लेकिन उन्हें "डॉक्टर्ड" कहकर खारिज कर चुके हैं वे । दिल हथेली पर लेकर चलते हैं रसिकलाल जी । जिस तरह दुनिया में दिलफेंक आशिकों की कमी नहीं है उसी तरह "छमियाओं" की भी कोई कमी नहीं है । एक से पेट भरता ही नहीं है ऐसे लोगों का । जब उनसे "आखिरी मुहब्बत" के बारे में पूछा तो कहने लगे "अभी आखिरी कहां ? अभी तो दिल लगाने का सिलसिला शुरू ही हुआ है" । असल में मुहब्बत का नाम इन रसिकलालों ने ही फैलाया है दुनिया में वरना लोग अपनी बीवी में ही डूबकर रह जाते । 

इतने में धनीराम जी आ गये । कहने लगे "भई, अपनी तो पहली और आखिरी मुहब्बत "पैसा" है । अगर पैसा पास है तो अनेक लड़कियां चारों ओर घूमती मिल जायेंगी । क्या कभी किसी "कंगले" के आगे पीछे किसी "मेनका" को चक्कर लगाते देखा है ? दरअसल लोग पैसों से इश्क करते हैं और किसी से नहीं" । 

बात कुछ हद तक सही थी उनकी । मैं कुछ कहता इससे पहले ही छमिया भाभी आ गईं । हमेशा की तरह वे "टिप टॉप" होकर आईं थी । मेकअप के बिना तो शायद वे बाथरूम भी नहीं जाती हैं । इस चर्चा में शामिल होते हुए वे बोलीं "आदमी केवल खुद से मुहब्बत करता है और किसी से नहीं, विशेषकर महिलाएं । इतना सजना संवरना किसके लिये ? पति या प्रेमी के लिए ? बिल्कुल नहीं । वे खुद के लिए सजती हैं, संवरती हैं और आईने में देख देखकर खुद पर ही बलिहारी होती हैं । महिला चाहे कितनी ही कुरूप क्यों न हो , मेकअप करने के बाद एक बार आईने में देखकर खुद पर जरूर मोहित होती है वो । यही सच्ची मुहब्बत है । और आदमी क्या कम इश्क करता है अपने शरीर से ? ये डोले शोले किसके लिए बनाता है ? शर्ट उतारकर अपनी बॉडी क्यों दिखाता है ? दरअसल वह अपने शरीर से ही पहली और आखिरी मुहब्बत करता है" । 

इतने में भुक्खड़ सिंह जी आ गये । उनके हाथ में "दोनों" की भरमार थी । किसी में कचोड़ी किसी में समोसा , किसी में ब्रेड पकौड़ा तो किसी में मिर्च बड़ा, कोफ्ता, सैंडविच । जलेबी, इमरतियां तो वे किलो के हिसाब से खाते हैं । कहने लगे "भई, अपनी तो पहली और आखिरी मुहब्बत 'भोजन' है । दुनिया जाये भाड़ में खाना खाओ आड़ में । खाओ पीओ ऐश करो , यही फंडा है अपना" । 

पास से "भ्रष्ट सिंह" जी गुजर रहे थे । चर्चा सुनकर ठिठक गये और कहने लगे "अपनी तो पहली और आखिरी मुहब्बत 'रिश्वत' है । बिना रिश्वत खाये चैन नहीं आता है । सब कुछ खाने को मिल जाये तो भी रिश्वत खाना जरूरी है । बिना रिश्वत के जिंदगी नीरस सी लगती है । प्रेमिका को भी रिश्वत में पहले कुछ देना पड़ता है तब जाकर वह 'कुछ' देती है । यह 'कुछ' भी 'रिश्वत' की मात्रा पर निर्भर करता है । जितनी बड़ी रिश्वत उतनी ही प्रेम की मात्रा । तो भैया, मान लो कि पहली और आखिरी मुहब्बत 'रिश्वत' ही है" । 

और भी बहुत से लोग जैसे धोखे लाल जी, खैराती लाल जी , नशेड़ी राम जी, पियक्कड़ सिंह जी, कुर्सी मल जी आये और बताने लगे कि आखिरी मुहब्बत क्या है । अब आप समझ ही गये होंगे कि किसने किस किस के गीत गाये होंगे । बवाल मच गया था । आखिर में हमें हस्तक्षेप करना ही पड़ा । हमने कहा 
"हम लोग इस नश्वर शरीर को ही सब कुछ समझ बैठे जबकि यह शरीर अपना नहीं है । हम तो आत्मा हैं । वह आत्मा जो भगवान का अंश है । यह आत्मा अपने प्रभु से ही प्यार करती है और किसी से नहीं । भगवान के स्वरूप में मिल जाना ही इसका एकमात्र उद्देश्य है । अत : पहली और आखिरी मुहब्बत उस प्रभु से करो । वही हमें भवसागर से पार करने वाले हैं और कोई नहीं । पैसा,काया,पत्नी, पुत्र ये सब तो नश्वर हैं । अनश्वर केवल प्रभु हैं इसलिए सच्ची मुहब्बत के हकदार भी वही हैं । जिसने प्रभु से सच्ची मुहब्बत कर ली समझो उसने अपनी मुक्ति की तैयारी कर ली । किसी को कोई शक" ? 

पिन ड्रॉप साइलेंस हो गया वहां पर । 

श्री हरि 
2.11.22 


15
रचनाएँ
गुलदस्ता
0.0
राजनैतिक, सामाजिक, पारिवारिक और अन्यविषयों से संबंधित हास्य व्यंग्य की रचनाओं का एक संकलन ।
1

बलि का बकरा

30 सितम्बर 2022
0
0
0

दरबार हताश, निराश, शोकमग्न, भयभीत, सहमा हुआ और चिंतित था । लोगों ने दरबार को इस तरह से हैरान, परेशान कभी देखा नहीं था । दरबार की तो छवि ही ऐसी गढी गई थी कि वह सूर्य से भी अधिक तेजस्वी , चांद से भी अधि

2

रावण है कि मरता ही नहीं

5 अक्टूबर 2022
0
0
0

बड़ा बेशर्म है । मरता ही नहीं कभी । कितनी भी कोशिशें कर लो , हरदम मुंह बांयें खड़ा नजर आता है । निर्लज्ज कहीं का ! किसी का भी लिहाज नहीं है तुझे ? अरे हां, याद आया । अगर लिहाज ही होता तो तू इस तरह चोर

3

हाउसवाइफ

8 अक्टूबर 2022
1
1
0

आज "छमिया भाभी" बड़ी खुश नजर आ रही थीं । खुश हों भी क्यों नहीं आखिर चार महीने हिल स्टेशनों पर मौज मस्ती करके आयीं थीं । उनके अंग अंग से आनंद की मंदाकिन बह रही थी । इतना प्रसन्न कभी देखा नहीं था पहले उ

4

यूरेका यूरेका

8 अक्टूबर 2022
0
0
0

"यूरेका यूरेका" चिल्लाते हुये खैराती लाल जी दौड़े चले जा रहे थे । उनकी खुशी देखते ही बनती थी जैसे उन्हें स्वर्ग का राज्य मिल गया हो । उनके पीछे पीछे चरण चंपू जी, चाटुकार मल जी, जड़खरीद सिंह, गुलाम खान

5

यूरेका यूरेका

8 अक्टूबर 2022
0
0
0

"यूरेका यूरेका" चिल्लाते हुये खैराती लाल जी दौड़े चले जा रहे थे । उनकी खुशी देखते ही बनती थी जैसे उन्हें स्वर्ग का राज्य मिल गया हो । उनके पीछे पीछे चरण चंपू जी, चाटुकार मल जी, जड़खरीद सिंह, गुलाम खान

6

यूरेका यूरेका

8 अक्टूबर 2022
0
0
0

"यूरेका यूरेका" चिल्लाते हुये खैराती लाल जी दौड़े चले जा रहे थे । उनकी खुशी देखते ही बनती थी जैसे उन्हें स्वर्ग का राज्य मिल गया हो । उनके पीछे पीछे चरण चंपू जी, चाटुकार मल जी, जड़खरीद सिंह, गुलाम खान

7

क्या पुरुष को पिता बनने का अअधिकार नहीं है

9 अक्टूबर 2022
0
0
0

अभी कुछ दिन पूर्व माननीय उच्चतम न्यायालय के भावी मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय पारित किया है जिसमें महिलाओं को पूर्ण अधिकार दे दिया गया है कि वे चाहें तो कभी भी गर्भपात करव

8

आम का पेड़

11 अक्टूबर 2022
2
1
0

पार्क के बीचोंबीच खड़ा आम का पेड़ मुस्कुरा रहा था । शायद वह समझ रहा था कि उसने यहां उग कर पार्क पर बहुत बड़ा अहसान कर दिया है । वैसे उसका ऐसा सोचना गलत भी नहीं है । आम फलों का राजा है और उसका राज खानद

9

खेल खिलाड़ी का

16 अक्टूबर 2022
0
0
0

गुजरात विजय में अलाउद्दीन खिलजी को बहुत सारा माल हाथ लगा था । गुजरात प्राचीन काल से ही समृद्ध राज्य रहा है । इसीलिए यहां बहुतायत में सोना, चांदी, हीरे, मोती वगैरह के कोठे भरे पड़े थे । अलाउद्दीन की से

10

एक कुंवारा

16 अक्टूबर 2022
1
0
0

एक गाना सुना था कभी एक कुंवारा फिर गया मारा फंस गया देखो ये बेचारा इस गाने से याद आया कि आदमी जब तक कुंवारा है समझो कि वह स्वर्ग में है और सबका दुलारा है । कुंवारे आदमी को स्वर

11

एक शादी ऐसी भी

1 नवम्बर 2022
0
0
0

अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना है कि शादी तो बर्बादी है । हम इसे मजाक ही समझते थे मगर यह बात एक दिन हकीकत में तब्दील हो गई । उत्तर प्रदेश के लोग हैं ही इतने शानदार कि वे नित नई मिसालें कायम करत

12

एक शादी ऐसी भी

1 नवम्बर 2022
0
0
0

अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना है कि शादी तो बर्बादी है । हम इसे मजाक ही समझते थे मगर यह बात एक दिन हकीकत में तब्दील हो गई । उत्तर प्रदेश के लोग हैं ही इतने शानदार कि वे नित नई मिसालें कायम करत

13

आखिरी मुहब्बत

2 नवम्बर 2022
0
0
0

क्या गजब करती हो प्रतिलिपि जी ! सबकी पोल खुलवा रही हो यहां पर । लोग कहते हैं कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते, मगर यहां तो हर कोई अपने दिल में न जाने कितने "ताजमहल" बसाये घूम रहा है । जब पहली मुहब्बत

14

मेरा भारत महान

3 नवम्बर 2022
0
0
0

बचपन से हम देखते आये थे कि जगह जगह पर "मेरा भारत महान" लिखा रहता था । क्या बस और क्या ट्रेन , जहां देखो वहीं पर यह वाक्य लिखा रहता था । तब हम समझ नहीं पाये थे कि इसका मतलब क्या होता है ? आज कुछ कुछ सम

15

मेरा भारत महान

3 नवम्बर 2022
0
0
0

बचपन से हम देखते आये थे कि जगह जगह पर "मेरा भारत महान" लिखा रहता था । क्या बस और क्या ट्रेन , जहां देखो वहीं पर यह वाक्य लिखा रहता था । तब हम समझ नहीं पाये थे कि इसका मतलब क्या होता है ? आज कुछ कुछ सम

---

किताब पढ़िए