shabd-logo

खेल खिलाड़ी का

16 अक्टूबर 2022

17 बार देखा गया 17
गुजरात विजय में अलाउद्दीन खिलजी को बहुत सारा माल हाथ लगा था । गुजरात प्राचीन काल से ही समृद्ध राज्य रहा है । इसीलिए यहां बहुतायत में सोना, चांदी, हीरे, मोती वगैरह के कोठे भरे पड़े थे । अलाउद्दीन की सेना कई दिनों तक गुजरात में लूटमार करती रही । जब मन भर गया तब वह समस्त माल असबाब के साथ वापस लौटी । 
सेना का नेतृत्व अल्मास बेग उर्फ उलुग खान और नुसरत खान कर रहा था । इस सेना में मंगोल से मुसलमान बने लोग भी थे जो "नये मुसलमान" कहलाते थे । इन नये मुसलमानों का नेतृत्व मुहम्मद शाह कर रहा था । उसका छोटा भाई कैहब्रु शाह भी साथ में था । जब सेना लौट रही थी तो जालोर के निकट सेना ने लौटते हुए रात में पड़ाव डाला । तब किसी ने यह अफवाह उड़ा दी कि लूट का माल अकेले अकेले उलुग खान हड़प करना चाहता है । उन दिनों सेना और सरदारों को कोई नियमित वेतन नहीं मिलता था । लूट में हिस्सेदारी ही उनका पारिश्रमिक था । इसलिए हर सरदार अधिक से अधिक माल लूटना चाहता था जिससे उसे लूट में अधिक से अधिक हिस्सा मिल सके । इसलिए सेना लूटपाट बहुत करती थी । 

जब नये मुसलमानों के सरदार मुहम्मद शाह ने यह सुना कि लूट का माल अकेले उलुग खान हड़प करना चाहता है तो वह क्रोध से आगबबूला हो उठा । उसने अपने भाई कैहब्रु शाह के साथ मिलकर सारा माल लूटने और उसे हड़पने की एक योजना बनाई । दोनों भाइयों ने रात में सोते हुए उलुग खान और नुसरत खान के डेरों पर आक्रमण कर दिया । उलुग खान गुसलखाने में छुप गया और नुसरत खान भाग गया । मुहम्मद शाह ने सारा माल लूट लिया और अपने भाई के साथ वहां से भाग गया । 

सुबह होने पर उलुग खान और नुसरत खान ने अपनी सेना तैयार की और मुहम्मद शाह का पीछा किया । मुहम्मद शाह के पास 4000 जवान थे जबकि शाही सेना में 15000 जवान थे । शीघ्र ही मुहम्मद शाह और उसके भाई को रास्ते में ही शाही सेना ने घेर लिया और फिर दोनों में भयंकर युद्ध हुआ । अंत में शाही सेना विजयी रही । मुहम्मद शाह और कैहब्रु शाह दोनों भाग गये । 

इस घटना से अलाउद्दीन खिलजी बहुत अप्रसन्न हुआ । उसने पूरे राज्य में मुनादी करा दी कि मुहम्मद शाह और कैहब्रु शाह दोनों आदमी दिल्ली सल्तनत के अपराधी हैं, भगोड़े हैं और ये दिल्ली के दुश्मन हैं । जो भी कोई इन्हें शरण देगा वह दिल्ली सल्तनत का शत्रु कहलायेगा और उसे दिल्ली के कोप का भाजन बनना होगा । उसे कठिन से कठिन दंड दिया जायेगा । 

मुहम्मद शाह और उसका भाई शरण लेने के लिए विभिन्न राजपूत राजाओं के चक्कर काटते रहे मगर किसी ने उन्हें शरण नहीं दी । अलाउद्दीन खिलजी की ताकत और उसकी बर्बरता से सभी लोग भयभीत थे इसलिए "आ बैल मुझे मार" वाली कहावत कोई भी चरितार्थ करना नहीं चाहता था । 
मुहम्मद शाह अपने भाई के साथ इधर उधर भटकता रहा । अंत में दोनों भाई रणथम्भौर के राजा हम्मीर सिंह के दरबार में पहुंचे और उनसे अपने राज्य में शरण मांगी । उस समय हम्मीर सिंह राजपूताने का सर्वश्रेष्ठ योद्धा था । उसने अपने पराक्रम से अपना राज्य रणथम्भौर से बढाकर कोटा बूंदी से आगे मालवा तक बढा लिया था । उसकी ताकत काफी बढ गई थी । 1292 में उसने जलालुद्दीन खिलजी को भी धूल चटाई थी इसलिए हम्मीर सिंह समझता था कि वह अलाउद्दीन खिलजी को भी परास्त कर देगा । हम्मीर सिंह ने 17 युद्ध लड़े थे जिनमें से उसने 16 में विजय प्राप्त की थी । इसलिए उसका आत्मविश्वास चरम पर था । दूसरा , रणथम्भौर का किला भी अभेद्य था । आज तक उसे कोई जीत नहीं पाया था । तीसरे वह पृथ्वीराज चव्हाण का वंशज था इसलिए शौर्य उसके खून में बहता था । चौथे, राजपूत अपनी वीरता के लिए जाने जाते थे और वे कभी पीठ नहीं दिखाते थे । इन सब कारणों से हम्मीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी से बैर मोल ले लिया । 

हम्मीर सिंह अपने वचनों के लिए विश्व विख्यात है । वह एक बार जो बात कह देता था उस पर अंत तक कायम रहता था । उसकी "हठ" इतिहास प्रसिद्ध है और इसीलिए वह "हठी हम्मीर" कहलाता था । उसके लिये कवि चंद्र ने एक दोहा लिखा है 
सिंह सुवन सत्पुरुष वचन कदली फलै इक बार ।
त्रिया तेल , हम्मीर हठ चढै ना दूरी बार ।। 
इसका मतलब है कि जिस प्रकार सिंहनी एक बार में एक ही शावक को जन्म देती है । सत्यवादी लोग या श्रेष्ठ लोग जो बात कहते हैं उस पर वे हमेशा कायम रहते हैं और केले के वृक्ष में भी एक बार ही फल लगता है । इसी प्रकार स्त्री पर एक बार ही तेल चढता है अर्थात स्त्री का विवाह एक बार ही होता है । उसी तरह अगर हम्मीर सिंह ने किसी को कोई वचन दे दिया है तो वह टल नहीं सकता है । 

इसी आन बान और शान की खातिर हम्मीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी से शत्रुता मोल ले ली थी । 

अलाउद्दीन खिलजी के राज्य की सीमाएं रणथम्भौर की सीमा से लगती थीं । अलाउद्दीन खिलजी साम्राज्यवादी तो था ही इसलिए उसको रणथम्भौर से युद्ध तो करना ही था । मुहम्मद शाह और कैहब्रु शाह के शरण देने के मामले ने युद्ध अवश्यंभावी बना दिया था । 

सन 1301 में अलाउद्दीन खिलजी ने एक विशाल सेना उलुग खान, नुसरत खान और अल्प खान के नेतृत्व में रणथम्भौर की ओर भेजी । मुगल सेना ने छानगढ जो रणथम्भौर रियासत का एक भाग था, पर कब्जा कर लिया । इससे क्रुद्ध होकर हम्मीर सिंह ने अपने दो वीर राजपूत योद्धा भीम सिंह और धर्म सिंह के नेतृत्व में एक सेना छानगढ भेज दी । छानगढ में दोनों सेनाओं में भयंकर युद्ध हुआ । राजपूत सेना ने मुगल सेना को परास्त कर दिया और छानगढ पर पुन : अधिकार कर लिया । उन्होंने मुगलों से लूट का सारा माल भी वापस ले लिया था । 

विजय के पश्चात भीम सिंह ने यह तय किया कि धर्म सिंह लूट का माल लेकर वापस रणथम्भौर लौट जायेगा और भीम सिंह वहीं छानगढ में ही रहेगा । दरअसल यह निर्णय बहुत ही खराब निर्णय था । एक तो राजपूत सेना वैसे ही कम थी उस पर वह अब दो भागों में विभाजित हो गई थी । एक भाग धर्म सिंह के नेतृत्व में रणथम्भौर चला गया तो बाकी आधी सेना छानगढ में ही रह गई थी । यह निर्णय विनाशकारी सिद्ध हुआ था ।

उलुग खान, नुसरत खान और अल्प खान को जब यह पता चला कि धर्म सिंह लूट का माल लेकर रणथम्भौर चला गया है तब तीनों ने मिलकर पुन : छानगढ पर आक्रमण कर दिया । भीम सिंह अपनी छोटी सी सेना के साथ अंत तक लड़ा मगर वह मारा गया और उसकी सेना भी मारी गई । 

इस समाचार से हम्मीर सिंह बहुत क्रोधित हुआ । वह धर्म सिंह से इस बात पर नाराज हुआ कि वह भीम सिंह को अकेला छोड़कर वापस क्यों आया ? भीम सिंह एक कुशल योद्धा था जिसका खामियाजा रणथम्भौर भुगत रहा था । हम्मीर सिंह ने धर्म सिंह को इस कृत्य की सजा दी और उसे अंधा करवा दिया । इस प्रकार रणथम्भौर ने दो कुशल योद्धा खो दिये । 

क्रमश : 
श्री हरि 
16.10.22 

15
रचनाएँ
गुलदस्ता
0.0
राजनैतिक, सामाजिक, पारिवारिक और अन्यविषयों से संबंधित हास्य व्यंग्य की रचनाओं का एक संकलन ।
1

बलि का बकरा

30 सितम्बर 2022
0
0
0

दरबार हताश, निराश, शोकमग्न, भयभीत, सहमा हुआ और चिंतित था । लोगों ने दरबार को इस तरह से हैरान, परेशान कभी देखा नहीं था । दरबार की तो छवि ही ऐसी गढी गई थी कि वह सूर्य से भी अधिक तेजस्वी , चांद से भी अधि

2

रावण है कि मरता ही नहीं

5 अक्टूबर 2022
0
0
0

बड़ा बेशर्म है । मरता ही नहीं कभी । कितनी भी कोशिशें कर लो , हरदम मुंह बांयें खड़ा नजर आता है । निर्लज्ज कहीं का ! किसी का भी लिहाज नहीं है तुझे ? अरे हां, याद आया । अगर लिहाज ही होता तो तू इस तरह चोर

3

हाउसवाइफ

8 अक्टूबर 2022
1
1
0

आज "छमिया भाभी" बड़ी खुश नजर आ रही थीं । खुश हों भी क्यों नहीं आखिर चार महीने हिल स्टेशनों पर मौज मस्ती करके आयीं थीं । उनके अंग अंग से आनंद की मंदाकिन बह रही थी । इतना प्रसन्न कभी देखा नहीं था पहले उ

4

यूरेका यूरेका

8 अक्टूबर 2022
0
0
0

"यूरेका यूरेका" चिल्लाते हुये खैराती लाल जी दौड़े चले जा रहे थे । उनकी खुशी देखते ही बनती थी जैसे उन्हें स्वर्ग का राज्य मिल गया हो । उनके पीछे पीछे चरण चंपू जी, चाटुकार मल जी, जड़खरीद सिंह, गुलाम खान

5

यूरेका यूरेका

8 अक्टूबर 2022
0
0
0

"यूरेका यूरेका" चिल्लाते हुये खैराती लाल जी दौड़े चले जा रहे थे । उनकी खुशी देखते ही बनती थी जैसे उन्हें स्वर्ग का राज्य मिल गया हो । उनके पीछे पीछे चरण चंपू जी, चाटुकार मल जी, जड़खरीद सिंह, गुलाम खान

6

यूरेका यूरेका

8 अक्टूबर 2022
0
0
0

"यूरेका यूरेका" चिल्लाते हुये खैराती लाल जी दौड़े चले जा रहे थे । उनकी खुशी देखते ही बनती थी जैसे उन्हें स्वर्ग का राज्य मिल गया हो । उनके पीछे पीछे चरण चंपू जी, चाटुकार मल जी, जड़खरीद सिंह, गुलाम खान

7

क्या पुरुष को पिता बनने का अअधिकार नहीं है

9 अक्टूबर 2022
0
0
0

अभी कुछ दिन पूर्व माननीय उच्चतम न्यायालय के भावी मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय पारित किया है जिसमें महिलाओं को पूर्ण अधिकार दे दिया गया है कि वे चाहें तो कभी भी गर्भपात करव

8

आम का पेड़

11 अक्टूबर 2022
2
1
0

पार्क के बीचोंबीच खड़ा आम का पेड़ मुस्कुरा रहा था । शायद वह समझ रहा था कि उसने यहां उग कर पार्क पर बहुत बड़ा अहसान कर दिया है । वैसे उसका ऐसा सोचना गलत भी नहीं है । आम फलों का राजा है और उसका राज खानद

9

खेल खिलाड़ी का

16 अक्टूबर 2022
0
0
0

गुजरात विजय में अलाउद्दीन खिलजी को बहुत सारा माल हाथ लगा था । गुजरात प्राचीन काल से ही समृद्ध राज्य रहा है । इसीलिए यहां बहुतायत में सोना, चांदी, हीरे, मोती वगैरह के कोठे भरे पड़े थे । अलाउद्दीन की से

10

एक कुंवारा

16 अक्टूबर 2022
1
0
0

एक गाना सुना था कभी एक कुंवारा फिर गया मारा फंस गया देखो ये बेचारा इस गाने से याद आया कि आदमी जब तक कुंवारा है समझो कि वह स्वर्ग में है और सबका दुलारा है । कुंवारे आदमी को स्वर

11

एक शादी ऐसी भी

1 नवम्बर 2022
0
0
0

अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना है कि शादी तो बर्बादी है । हम इसे मजाक ही समझते थे मगर यह बात एक दिन हकीकत में तब्दील हो गई । उत्तर प्रदेश के लोग हैं ही इतने शानदार कि वे नित नई मिसालें कायम करत

12

एक शादी ऐसी भी

1 नवम्बर 2022
0
0
0

अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना है कि शादी तो बर्बादी है । हम इसे मजाक ही समझते थे मगर यह बात एक दिन हकीकत में तब्दील हो गई । उत्तर प्रदेश के लोग हैं ही इतने शानदार कि वे नित नई मिसालें कायम करत

13

आखिरी मुहब्बत

2 नवम्बर 2022
0
0
0

क्या गजब करती हो प्रतिलिपि जी ! सबकी पोल खुलवा रही हो यहां पर । लोग कहते हैं कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते, मगर यहां तो हर कोई अपने दिल में न जाने कितने "ताजमहल" बसाये घूम रहा है । जब पहली मुहब्बत

14

मेरा भारत महान

3 नवम्बर 2022
0
0
0

बचपन से हम देखते आये थे कि जगह जगह पर "मेरा भारत महान" लिखा रहता था । क्या बस और क्या ट्रेन , जहां देखो वहीं पर यह वाक्य लिखा रहता था । तब हम समझ नहीं पाये थे कि इसका मतलब क्या होता है ? आज कुछ कुछ सम

15

मेरा भारत महान

3 नवम्बर 2022
0
0
0

बचपन से हम देखते आये थे कि जगह जगह पर "मेरा भारत महान" लिखा रहता था । क्या बस और क्या ट्रेन , जहां देखो वहीं पर यह वाक्य लिखा रहता था । तब हम समझ नहीं पाये थे कि इसका मतलब क्या होता है ? आज कुछ कुछ सम

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए