shabd-logo

मां

27 जुलाई 2022

6 बार देखा गया 6
रिश्ते कहां बनाते हैं लोग
अपने आप बन जाते हैं ,संपर्क में आते आते ।
विश्वास तो हम ही नहीं रख  पाते एक दूसरे पर,
 वही रिश्ते टूट जाते हैं संपर्क में रहते रहते।
 सुना  है रिश्ते किसी विश्वास की डोर से बंधे होते हैं
वो डोर  तो कभी दिखाई नहीं देती,
लेकिन, जब रिश्ता में तनाव पैदा होता है वह तनाव दिख जाता है।
तनाव सहकर भी रिश्ता उसी का बना रहता है
जिसका विश्वास और इमान जिंदा रहता है
अन्यथा पास रहकर भी दूरियां  इतनी बढ़ जाती है 
किसी पीते भी नाप  नहीं पाते,
रिश्ते कहां बनाते हैं लोग
अपने आप बन जाते हैं संपर्क में आते आते ।
               *********✓✓✓✓•**********•
Sunil kumar verma

Sunil kumar verma

व्यक्ति जब एक दूसरे के संपर्क में आता है तब ही नहीं नहीं रिश्ते बनते हैं। और दूसरी बात रिश्ते जरूरत से भी बनते हैं क्योंकि जरूरत से ही व्यक्ति एक की दहलीज पर दस्तक देता है हर रिश्ते को दिल से समझिए और निभाईये।

27 जुलाई 2022

2
रचनाएँ
Great India
0.0
पुस्तक मे भारत की भूमि और इसकी एककेता और वीरता का वर्णन किया गया है। इसमें आपको भारत की मातृभूमि के लिए ओजस्वी कविताएं एवं गौरवपूर्ण बातें लिखी हुई देखने लिखने को मिलेगी जो हमें अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित होने की भावना देगी और अपनी मातृभूमि की रक्षा के प्रति हमें सदैव बलिदान होने की भावना हमारे दिल में बनाए रखेगी। भारत के वीर एवं बलिदानों के योगदान का वर्णन पढ़ने को मिलेगा।

किताब पढ़िए