मौसम सुहाना , बच्चों को लुभाना ,
सूखा का जाना , हरियाली का आना ,
फिर से आ गई वो बहार ,
फिर से आ गई बरसात ।
बादल के उमड़ने से मन खुश होता है ,
बादल के गरजने से जी डरता है ,
बारिश के होने से भीगने के आ जाते जज्बात ,
फिर से आ गई बरसात ।
बारिश के होने से खुश होते हैं किसान ,
खेतों में अनेक किस्म के बीज बोते हैं ,
हो जाती है धान रोपण की शुरुवात ,
फिर से आ गई बरसात ।
सुना है मैंने लोगों से की ,
बारिश के आने से बढ़ने ,
लगते हैं दिल के जज्बात ,
फिर से आ गई बरसात ।