Hello friends
दोस्तों के साथ तर्क - वितर्क करना ,
खुद हंसना और दोस्तों को हंसा कर रखना ,
किसी भी परिस्थिति में एक साथ मिल के रहना ,
यही दोस्ती है एक अनमोल गहना ।
दोस्तों के बिना ये जिंदगी कहां ,
जहां हैं दोस्त हम हैं वहां ,
हमारे हर कदम पर देता है मार्गदर्शन ,
यही दोस्ती है एक अनमोल गहना ।
दोस्त हमारी जिंदगी में ,
लेकर आता है एक अनमोल रिश्ता ,
हमारी हर एक बात एक सच्चा दोस्त है समझता ,
यही दोस्ती है एक अनमोल गहना ।