आधुनिक भारत को लेकर सरकार ने अच्छा कदम उठाया है , इससे हमारे देशवासियों को काफी लाभ हुआ है । सरकार ने कई सारी अच्छी - अच्छी व्यवस्थाएं करवाई ( जैसे - कौशल विकास ) , जिसकी वजह से आम लोगों को प्रशिक्षित किया जा सके । सरकार ने " स्वच्छता अभियान " चलाया । भारत को " डिजिटल इंडिया " बनाया ।
डिजिटल इंडिया की वजह से जानता पर अच्छा और बुरा दोनों प्रभाव पड़े हैं । डिजिटल इंडिया की वजह से लोग जागरूक तो हो रहें हैं , लेकिन कुछ युवाओं पर इसका गलत प्रभाव भी पड़ रहा है ।
इसका सबसे बड़ा कारण है pub - g , free - fair जैसे गेम। इन गेमों के लत की वजह से नाबालिग बच्चे अपने माता - पिता की हत्या करने से भी पीछे नहीं हटते । अभी हाल ही में लखनऊ में एक बच्चे ने अपनी मां को गोली मारकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी ।
मैं संजू निषाद एक साधारण सी लड़की हूं । मुझे लिखने का काफी शौक है । मैं एक स्टूडेंट हूं । मैं अपने लिखने के शौक को आगे बढ़ाना चाहती हूं और इसीलिए " shabd.in " से जुड़ी हुई हूं ।D
ये किताब हमारे जीवन की बहुत सारी अच्छी या बुरी कसौटीयों पर आधारित है । अक्सर हमारी जिंदगी में ये समय आते जाते रहते हैं । इस किताब में दैनिक प्रतियोगिता के शीर्षक के बारे में भी लिखा गया है । संजू की डायरी के अन्य शीर्षक आपको कुछ याद दिलाएंगी , जो आपके जीवन की कुछ अच्छे या बुरे समय की याद दिलाएंगी । इनके शीर्षकों से मेरी एक फिलिंग जुड़ी हुई है ।