shabd-logo

भाई साहब

19 जून 2024

1 बार देखा गया 1

भाई साहब , एक लीटर दूध देना. मेरी आवाज सुनकर संजय अपनी सीट से उठा व फ्रीज से दूध निकाल
कर दिया व मेने दूध के पैसे दिये. शुरुआती दिनो मे तो सिर्फ यही क्रम चलता रहा फिर
धीरे धीरे उनसे सभी घरेलू सामान लेने लगा . फिर एक समय अंतराल के पश्चात हमारी
सामान्य वार्तालाप भी शुरु हो गयी. हमारे मध्य जो भी बाते होती वो सामान्य ही होती
जैसे घर संबंधी बाते , बाज़ार की बाते . कई बार तो हम छुट्टी वाले दिन कई कई घंटों बात करते व अपना
समय व्यतीत करते. समय ऐसे ही गुजरता रहा व हमारे मध्य समय के साथ संबन्ध घनिष्ठ
होता चला गया. हालाँकि कई बार किसी बात को लेकर हम दोनो मे वैचारिक मतभेद हो जाया
करता था व कई दिनो तक हमारे मध्य बात चित बंद हो जाया करती थी. फिर कुछ दिनों बाद
हम फिर से शुरु हो जाया करते थे उसी बातो के सिलसिले मे . क्योकी ,मे किसी भी बात को लम्बे समय तक अपने मन मे रख नही पाता हु , मेरा मिजाज गर्म होते हुए दूध की तरह होता है जो गर्म होने
की अवस्था मे उफनता है परंतु ठंडा भी जल्दी हो जाता है. कल ही की बात है खाने की
बात को लेकर मम्मी व मेरी गर्मा गर्मी हो गयी. क्योकी मुझे भुख लगती है तो मुझे
इधर उधर का कुछ भी ध्यान नही रहता है. ऐसे मे मम्मी का कहना है की तु अपनी भुख पर
नियंत्रण कर ,क्योकि मे
पहले से ही काफी भारि शरीर का हु उपर से अगर मेंने समय रहते इसमें नियंत्रण नही
किया तो समस्या आने वाले समय मे बडी़ ही विकट हो जायेगी. हालाँकि मम्मी का कहना भी
सही था पर जैसा की मैंने कहा की खाते समय मुझे कुछ भी याद नही रहता है बस उस समय
मेरा सम्पूर्ण ध्यान खाने पर ही रहता है. लेकिन जैसा मेरा मिजाज है ठीक वैसे ही
मेने व्यवहार किया व तुरंत्प्रभाव से गर्म हो गया व थोड़ी ही देर मे मेरा गुस्सा
ठंडा भी हो गया. और ऐसे मे मेरे गर्म मिजाज का असर समस्त दैनिक गतिविधियों पर
पड़ता है ,ऐसे मे ,मे खुद को मिजाज के हिसाब से अकेला कर लेता हु ताकि खुद को
सामन्य कर सकु.  

हम जब यहा 4 साल पहले रहने आये थे तब ये जगह हमारे लिये व
हम यहा के लिये एक दुसरे से अनजान थे. ऐसे मे यहा पर विश्वास कायम कर पाना एक
दुसरे के उपर एक विकट परिस्थिति थी. परंतु समय के साथ साथ जैसे जैसे चेहरो की
पह्चान होने लगी वैसे वैसे शुरुआती दिनो मे स्माइल पास होने लगी व फिर बात चित
होने लगी. ऐसे मे विनायक किराना स्टोर जो की हमारे घर के एकदम सामने स्थित है उस
दुकान पर दिन मे एक बार सामान लेने जाने की रुटिन बैठ गया . अब तो आलम ये है की कयी बार पैसे न हो पाने के
बावजूद भी मे कयी बार सामान ले लेता हु व जैसे हि व्यवस्ता होती है पैसो की तब
पैसे दे देता हु . जब भी मे उधार मे सामान लेता हु तो उनका दिल ऐसे हो जाता है
जैसे मेने उनसे उनकी जमीन जायदाद माँग ली है , वो सामान देते तो है लेकिन ज्ञान देकर . ऐसे मे ऐसा लगता है
जैसे पुरी दुनिया का ज्ञान उन्हीं के पास है बाकी हम सब तो बेवकूफ है. किसी भी
विषय पर चर्चा छेड़ दो और उसके बाद छोड़ दो वो प्रवचन की ऐसी नदी प्रवाहित करते है
की 15-20 मिनट कैसे निकल गये पता ही नही चलता है.कयी बार तो ऐसे लगता है़ जैसे गलत
जगह पर गलत बंदे को बैठा दिया है , ये कोई सरकारी नोकरी मे एक उच पद पर आसीन होने लायक था परंतु किसी मजबूरी वस
यहा बैठा है . अब जैसे कल की बात है सामान लेने गया था उनके पास व सामान
के भाव को लेकर मैने सिर्फ इतना ही कहा था की भाव बहुत बड गए है तो मेरी बात सुनकर
उनकी प्रवचन वाली क्लास
शुरु हो गयी जो की 20 मिनट तक चली व इस दौरान स्थानीय प्रशासन/नेता से लेकर केंद्र
सरकार तक के समस्त लोगों को भला बुरा बोल दिया. सभी चोर है  लुटेरे है . किसी को भी आम जनता की कोई फिकर नही है. देश को बर्बाद कर दिया , अपना घर भर लिया देश से व देश के आम नागरिकों से उनकों कोई
मतलब नही है. 

जब ऐसा इंसान अपनी मनचाही इच्छा/कार्य को प्राप्त नही कर
पाता है तो धीरे धीरे वो अवसाद की तरफ अग्रसर हो जाता है , जिसका उसको अंदाजा भी नही लग पाता है. व उसके इस अवसाद की
वजह से उसके घर वाले भी परेशान रहते है. अब जैसे इनको ही लिजिये जब देखो लोगो को
रोक रोक कर ज्ञान देते रहते है व जब कोई नही मिलता है तो अपने घर वालो से किसी न
किसी बात को लेकर उलझता रहता है. जिसकी वजह से इनके घरवाले भी इनसे परेशान रहते है
पर उनके पास कोई दूसरा विकल्प भी नही है ऐसे मे मज़बूरीवश सुनना पडे. ऐसे मे वो
इंसान निराश हो जाता है अपनी जिंदगी से व लोगो को ढुंढ्ता है जो उनकों सुन सके ताकी
उसकी मन की व्यथा को निकाल सके. और अगर उनकी कोई न सुने तो वो उग्र हो जाते है, व उसका असर दैनिक कार्यों मे पड़ता है. मे फ्री समय मे अपनी बालकनी से उनकों कयी बार देखता
हु तो पाता हु की वो राह चलते अपने जान पहचान वालो को बुला कर बाते करते है व फिर
अपनी भडास निकालने लगते है तो 20-30 मिनट तक अगले के खराब कर देते है.और उस समय
उनकों रोकने वाला भी कोई नही होता है , क्योकि वो धारा प्रवाह ही बोलते
है. जब तक उनकी भडास पुरी नही होती है वो सुनने वाले को छोड़ते नहीं है.ऐसे लोग एक
समय के बाद जिंदगी से निराश हो जाते है, व दुसरो को भी गलत राह दिखाते है.
या फिर खुद को सुप्रिम समझने लग जाते है व सामने वाले को बेवकूफ.     

10
रचनाएँ
अनुभव
0.0
इस किताब के माध्यम से आपको मेरे अनुभवों के बारे में जानने के लिए मिलेगा , जिसको मेने कहानियों के रूप में प्रस्तुत किया है.
1

पेड़ गुलमोहर का

5 सितम्बर 2022
0
0
0

में जरूरी कार्य के चलते वन अधिकारी से मिलने वन विभाग गया .वन विभाग घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित होने के कारण मैने पैदल ही जाना उचित समझा. वन विभाग के स्वागत कक्ष पहुँच कर मेने अपना आने का उद्देश्य

2

वो रेड सिगनल

5 सितम्बर 2022
0
0
0

शाम को अपना काम खत्म करके ऑफिस सेनिकलने के लिये पार्किंग मे आया व अपनी बाइक स्टार्ट करके निकला .अभी मुश्किल से 100 मीटर हि चला होगा कि पहले चौराहे पर हि रेड सिगनल हो गया और नियमानुसार जैसे कि सभी कि ग

3

गुलाबी शहर का गुलाबी प्यार

15 जनवरी 2023
1
0
0

साल 2021 , ये वो साल था जब मैने जयपुर शहर में काम करना शुरू ही किया था . हालांकि में दिसम्बर 2019 में अपनी जन्मस्थली से यहाँ काम के सील सिले से शिफ्ट हो गया था , पर 2020 का पूरा साल कोरोना नामक महामार

4

वो पुलिस वाला

5 सितम्बर 2022
0
0
0

आमतौर पर जब भी हम खाखी वर्दी वालो को याद करते है या फिर उन्हें देखते है तो उनके प्रति हमे दिल मे जो डर वाली छवि आती है वो एक कड़क व गुस्सेल रवैये की वजह से आती है , क्योकि उनका काम इसी मिजाज की वजह से

5

कमरा नंबर 44

17 मई 2024
0
0
0

नीलम जी , पानी पिलाना कि आवाज लगा कर मे अपनी टेबल पर जाकर बैठ गया . क्योकि दिन कि शुरुआत से ही धूप अपने पूर्ण रुप मे आ चुकी थीं व अभी तो पुरा दिन बाकी था. मुझे इस विभाग मे कार्य करते हुए अभी कुछ द

6

अकेला लड़का व उसकी व्यथा

20 मई 2024
1
2
1

पिछले कुछ दिनो से जिस परेशानी का सामना मे कर रहा हु ऐसी परिस्थिति का सामना इससे पहले मेने कभी नही किया था. ये वो दिन है जब गर्मी अपने पुरे सबाब पर होती है व इन दिनो धुल मिट्टी पुरे दिन चलती है. ऐसे

7

उसका चेहरा

11 जून 2024
0
0
0

     उसका नाम अश्विनी था व दिखने मे वो जितनी खू़बसूरत है काम करने मे उतनी ही पारंगत. उससे मेरी मुलाकात अकसर कार्यालय परिसर मे सुबह आते वक्त व शाम को जाते समय हो जाया करती. हालाँकि ऊसे यहां काम करते

8

भाई साहब

19 जून 2024
0
0
0

भाई साहब , एक लीटर दूध देना. मेरी आवाज सुनकर संजय अपनी सीट से उठा व फ्रीज से दूध निकाल कर दिया व मेने दूध के पैसे दिये. शुरुआती दिनो मे तो सिर्फ यही क्रम चलता रहा फिर धीरे धीरे उनसे सभी घरेलू सामान

9

रोजगार का पीछा

21 जून 2024
0
0
0

उदय , परीक्षा की तैयारी कैसी चल रही है , मेरे इस सवाल से उदय का ध्यान भटका व उसने सिर्फ सहमती मे अपना सर हिला दिया. उसके ऐसे जवाब से मे समझ गया था की वो अभी भी पड़ाई मे व्यस्थ था . मेंने उसको पिछले 2

10

मित्रता

17 अक्टूबर 2024
0
0
0

 इस बार गर्मी ने तो पिछले सारे रिकॉर्ड ही तोड दिये है , ऐसा कहते हुए मे अपनी बात शुरु की . मेरी बात पर सहमती जता कर अमित ने गर्दन हिला दि.हम दोनो जब भी मिलते तो अक्सर अपने आस पास घटित होने वाली समस्

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए