shabd-logo

पेड़ गुलमोहर का

5 सितम्बर 2022

27 बार देखा गया 27

में जरूरी कार्य के चलते वन अधिकारी से मिलने वन विभाग गया .वन विभाग घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित होने के कारण मैने पैदल ही जाना उचित समझा. वन विभाग के स्वागत कक्ष पहुँच कर मेने अपना आने का उद्देश्य बताया तो वहाँ बैठे कर्मचारी ने बताया कि साहब अभी तो मीटिंग में गए है अतः आप यहाँ थोड़ा रुकिए .रुकने के अलावा मेरे पास दूसरा कोई विकल्प नही होने के कारण में वही स्वागत कक्ष में अखबार लेकर बैठ गया. में खिड़की के समीप बैठा था तो बाहर चलने वाली ठंडी ठंडी हवा मुझे छूकर गुजर रही थी मानो जैसे मुझे अपने होने का एहसास करवा रही हो .में अखबार पढ़ते पढ़ते ऊब चुका था तो खड़ा होकर खिड़की के पास खड़ा हो गया व सड़क के दूसरी तरफ बने पार्क को देखने लगा. मैने देखा कि वहाँ ठीक मेरे सामने एक गुलमोहर का पेड़ लगा हुआ है , जिसके नीचे एक बुजुर्ग लोगो की टोली बैठी है जी हँसी मजाक में व्यस्त है व उसी पेड़ के आस पास कुछ बच्चे खेल रहे है , पशू पक्षी उस पेस के आस पास उछल कूद कर रहे है .ये सब देख कर में यादों के गलियारे में खो गया व सीधे ही 27 साल पीछे चला गया .जब में वे मेरे दादा जी गर्मियों की छुट्टीयो में इसी पार्क में घूमने आया करते थे वे उस समय ये पार्क इतना विकसीत नही था.व एक दिन मैने व मेरे दादा जी ने मिलकर पौधे लगाने का निर्णय लिया व सावन के महीने में करीब दर्जन भर पौधे लगा दिए.कब तो जैसे मेरा व दादाजी का ये रोजमरा की दिनचर्या बन गयी कि हममें से जो भी पार्क में जाएगा वो उन पौधों को जरूरत के आधार पर पानी , खाद व अन्य जरूरी सामग्री देगा. समय निकलते निकलते कब मेरी गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो गयी मुझे पता ही नही चला . अब में अपनी पढ़ाई की तरफ ध्यान लगाने लगा , सुबह स्कूल शाम को ट्यूशन , फिर घर आकर एक्स्ट्रा पढ़ाई . मेरा पूरा दिन इसी तरह गुजरने लगा व मेरी व्यस्त दिनचर्या को देखते हुए मेरे दादा जी ने भी मुझे कभी पार्क व वहाँ हमारे द्वारा लगाए गए पौधों के बारे में याद नही दिलाया .समय ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की सीधे ही आज 27 साल बाद उस पौधे को पेड़ के रूप में देख रहा हु , पेड़ भी कैसा एक घना पेड़ जिसकी छाव काफी दूर तक फहली है व उसके आस पास कितने ही बच्चे खेल रहे है तो बुजुर्ग बैठे है व छोटे छोटे पशू पक्षियों का आसरा है उस पेड़ पर.ये सब देख कर व अपनी पुरानी यादों को पुनः जीकर अनायास ही आंखों से आंसू निकल आए . तभी पीछे से एक आवाज आई कि मिस्टर अनुभव जिन वन अधिकारी से मिलने आप आए थे वो आ गए है अतः आप उनसे मिल लीजिए . अपने आंसू पोछबकर में वन अधिकारी के केबिन में चला गया व 15 मिनट कीसामान्य शिष्टाचार भेंट के बाद में बाहर आया व सामने वाले पार्क में उस गुलमोहर के पेड़ के पास गया . उस पेड़ को छूकर महसूस करने की कोशिश की अपनी पुरानी यादों को व ठंडी ठंडी हवा व पेड़ झूम झूम कर मुझे धन्यवाद बोल रहे हो कि आपका बहुत बहुत आभार की आपने हमे एक नया साथी दे दिया है.


5
रचनाएँ
अनुभव
0.0
इस किताब के माध्यम से आपको मेरे अनुभवों के बारे में जानने के लिए मिलेगा , जिसको मेने कहानियों के रूप में प्रस्तुत किया है.
1

सुहाना सफर

5 सितम्बर 2022
1
2
0

दोपहर का वक्त था , में वे मेरी माँ तय समय पर रेलवे स्टेशन पर पहुँच गए व अपना सामान लेकर प्लेटफार्म नम्बर 2 पर पहुँच कर बैंच पर बैठ गए. बस अब हमें बड़ी बेशब्री से इंतजार था ट्रैन के आने का . हम अभी चहल

2

पेड़ गुलमोहर का

5 सितम्बर 2022
0
0
0

में जरूरी कार्य के चलते वन अधिकारी से मिलने वन विभाग गया .वन विभाग घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित होने के कारण मैने पैदल ही जाना उचित समझा. वन विभाग के स्वागत कक्ष पहुँच कर मेने अपना आने का उद्देश्य

3

वो रेड सिगनल

5 सितम्बर 2022
0
0
0

शाम को अपना काम खत्म करके ऑफिस सेनिकलने के लिये पार्किंग मे आया व अपनी बाइक स्टार्ट करके निकला .अभी मुश्किल से 100 मीटर हि चला होगा कि पहले चौराहे पर हि रेड सिगनल हो गया और नियमानुसार जैसे कि सभी कि ग

4

गुलाबी शहर का गुलाबी प्यार

15 जनवरी 2023
1
0
0

साल 2021 , ये वो साल था जब मैने जयपुर शहर में काम करना शुरू ही किया था . हालांकि में दिसम्बर 2019 में अपनी जन्मस्थली से यहाँ काम के सील सिले से शिफ्ट हो गया था , पर 2020 का पूरा साल कोरोना नामक महामार

5

वो पुलिस वाला

5 सितम्बर 2022
0
0
0

आमतौर पर जब भी हम खाखी वर्दी वालो को याद करते है या फिर उन्हें देखते है तो उनके प्रति हमे दिल मे जो डर वाली छवि आती है वो एक कड़क व गुस्सेल रवैये की वजह से आती है , क्योकि उनका काम इसी मिजाज की वजह से

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए