नीलम जी , पानी पिलाना कि आवाज लगा कर मे अपनी टेबल पर जाकर बैठ गया . क्योकि दिन कि
शुरुआत से ही धूप अपने पूर्ण रुप मे आ चुकी थीं व अभी तो पुरा दिन बाकी था. मुझे
इस विभाग मे कार्य करते हुए अभी कुछ दिन हि हुए थे व मेरी जान पहचान का दायरा न के
बराबर हि था. कहने को तो मेरे लिये ये विभाग नया था पर इसी विभाग पर मेरे बड़े भाई
बड़े अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके थे . जिसकी वजह से मुझे वहा पर सहयोग व स्नेह
पूर्ण रुप से मिल रहा था. अनुभव जी जरा बारा जिले के आंगनवाड़ी केंद्रो कि सूची
देना की आवाज सुनकर मेरा ध्यान आवाज कि दिशा पर गया . रविश जी अपनी टेबल से फाईल
माँग रहे थे अतः मुझे उनकी टेबल पर जाकर फाईल देनी पड़ी . यहां कार्य करते हुए
मुझे भले हि कुछ दिन हुए थे पर यहां के सह -कर्मचारियों के आपसी सहयोग से ऐसा कभी
लगा हि नही की मे यहा पर नया हु . काम करते करते समय का पता ही नही चला कि कब
12.30 बज गये व काम भी पूर्ण हो गया . यहां आने से पुर्व मे सचिवालय कि कर्मचारी
संघ की कैंटीन मे कार्यरत था व पुरा दिन मुझे खड़े रहकर कार्य करना पड़ता था व यहा
पर कम्प्यूटर के सामने बैठकर काम करना होता है .
अभी हमारे कमरे के सभी साथी
कार्य कर ही रहे थे कि हमारे एक साथी अपने बेटे के साथ कमरे मे दाखिल हुए व उस
बच्चे को देखकर सभी के चहरों पर एक अलग सी मुस्कान आ गयी व सब उसके साथ सामान्य
बातचीत करने लगे. फिर थोड़ी देर मे वो बच्चा अपनी चित्रकारी मे लग गया व हम सब
अपने अपने कर्यो मे लग गये . हमारा कार्य " महिला व बाल विकास विभाग "
का था जहां पर सरकारी दिशा निर्देशों के आधार पर योजनये बनायी जाती व उसको जिला
स्तर पर करवाया जाता था . व हमारे कमरे मे हर एक विभाग के कर्मचारी है . जो अपनी
जिम्मेदरियो को व किरदार को बखूबी समझते है , व बिना कहे हि अपने अपने कार्यो को बडी़
ईमानदारी से करते है . कल ही की बात है काम को गंभीरता से लेते हुए मेरे साथियो ने
रात को 10 बजे तक कार्य किया व बचे हुए कार्य को पूर्ण किया . भगवान की कृपा से
मुझे कार्यालय मे साथी नेक दिल व सहयोग की भावना रखने वाले मिले . अभी लंच का समय
समाप्त ही हुआ था व हम सब पुन् अपनी जगह पर आ कर बैठ गए . और कुछ समय ही गुजरा था
की प्रथम मंजिल मे कमरा नंबर 30 से किसी सहयोगी ने अपने सहयोगी को हमारे कमरे मे
ये कहकर भेजा कि जाओ व वहा पर जाकर अनुभव से मिलो , वो अभी
नया नया ही लगा है उसकी मदद करो . अतः वो जनाब आये व मुझसे मिले व यहा आने का अपना
प्रयोजन बताया की वो मेरी कार्य मे मदद करने आये है . परंतु हमारे कमरे के वो 8
सहयोगी उन्होने ये कह्ते हुए साफ तौर पर मना कर दिया उन्हे की अनुभव कि मदद करने के लिये हम ही काफी है
, व उन्हे वापस उनके कमरे मे भेज दिया.
कमरा नंबर 44 जो कि कल तक मेरे
लिये सिर्फ एक कार्यालय कमरा था वो आज एक घर का कमरा लगने लगा व उस कमरे मे कार्य
करने वाले सहयोगी घर के सदस्य लगने लगे . हर एक सदस्य की अपनी एक आभा है अपना एक
स्तर है , जिसको व अच्छे से व्यवस्थित करके रखते थे . यहां काम कभी भी
काम नहीं लगा एक मस्ती का रिचार्ज लगा . यहा काम करते हुए मे कभी बोर नही हुआ व हर
एक पल कौ पूर्ण रुप से जिया . आज ही की बात है की रविश जी कल काम की वजह से यहा से
लेट गये थे तो उनकों आज आने मे जरा देरी हो गयी , जो कि
स्वभाविक सी बात है , पास वाली टेबल पर बैठने वाले सहयोगी ने
उनका कार्य शुरु कर दिया व बिना कहे हि उनके कार्य को व्यवस्थित कर दिया . ऐसा
सहयोगी स्टॉफ है कमरा नंबर 44 मे . जहां हम छोटी छोटी बातो मैं एक दुसरे पर नुक्श
निकालते है वही यहा बड़े से बड़ा काम भी मिल बाट कर कुछ इस तरह से करते है की काम
काम नही लगता है आनंद लगता है. हालाँकि काम तो कयी जगह किया , कुछ काम तो मन माफिक मिले व कुछ काम मजबूरन करने पड़े . कुछ कार्यों को
करते हुए परम आनंद कि अनुभूति हुई व कुछ कार्यों को बे-मन से करना पड़ा . पर जो
आनंद कमरा नंबर 44 मे प्राप्त हुआ वो कही नही मिला . कुछ कमरे सिर्फ कमरे होते पर
कमरा नंबर 44 सिर्फ कमरा नही एक सुखद एह्सास है , अपनेपन का
सुखद अनुभव है . इस कमरे ने काम के प्रति जिम्मेदरि हा एहसास करवाया व साथ ही मिल
-बाट कर काम करने का एक मीठा एहसास करवाया.
हमारे कमरे मे कुल मिलाकर 9 का
स्टॉफ है व मेरे अलावा 8 लोग और है . मुझे आये कुल मिला कर 9 दिन हि हुए थे , पर मुझे इन 9 दिनो के दौरान एक बार भी ऐसा नही लगा की मे यहा पर नया हु .
मेरे साथ ऐसा व्यवहार रखा जाता था जैसे की मे यहा पर काफी समय से कार्य कर रहा हु
. इस कमरे मे मुझे हर बार अपनेपन का एक सुखद एहसास दिया व यहा काम करने के दौरान
मुझे कभी भी घर की याद नही आयी . जब हमे अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारियो का
एहसास होता व अपने किरदार के प्रति पूर्ण रुप से समर्पित होते है तो कार्य व
कार्यस्थल दोनों ही काम करने वाले को कभी भी बोर नही होने देते है. ऐसा माहौल यहा
इस कमरे मे हर समय मिलता है . क्योकि इस कमरे मे सभी को अपने अपने काम व समय की
कीमत पता है . और कहते है न की जिनको अपने काम व समय की कीमत पता होता है व सफलता
के चरम पर होता है , हालाँकि इस विभाग मे सभी काम करने वाले
इंसान मेहनती व खुले दिल व दिमाग वाले है.
सबको अपने होने का व अपने कार्य
के प्रति जिम्मेदरी का एहसास बखूबी है , व यहा कार्यरत समस्त कर्मचारी अपने
कार्यस्थल पर आकर अपने अपने कार्यो मे लग जाते , पर कमरा
नंबर 44 की बात ही कुछ और है.