बस यूं ही कुछ! --------------------- "बस यूं ही कुछ" मेरी 'शब्द इन' पर आने लाईन प्रकाशित होने वाली सत्रहवीं किताब तथा पंद्रहवीं कविता संग्रह है।जैसा शिक्षक है उसी के अनुरूप ही इस संग्रह में ऐसी रचनाएं, संग्रहित हैं जो मन में आये चृते फिरते विचारों को शब्दों से सजाकर बस यूं ही कविता के रूप में परोसने का एक प्रयास है।इन रचनाओं में कोई भी रचना ऐसी नहीं है जो पूर्व नियोजित विचारों पर आधारित हो।इसमें संग्रहित विचार नितांत तात्कालिक हैं। आशा है पाठक जन को ये रचनाएं पसंद आयें। पाठकों के विचार, प्रतिक्रियाएं तथा आलोचनाएं मेरा उत्साहवर्धन करेंगी तथा मुझे प्रोत्साहित करने का कार्य करेंगी। © ओंकार नाथ त्रिपाठी अशोक नगर बशारतपुर गोरखपुर।