1
फूलों की हँसी
बसन्त संग खुशी
तितली संगी ।
2
मोहे बसन्त
भौंरा बना है संत
ले मकरंद ।
3
बसन्त राजा
फूल -सभा बुलाते
सब मुस्काते ।
४
बसन्त मार
काम सुनाए राग
मादक फाग ।
5
मन वासन्ती
भावनाएँ चहकी
साँसें महकी ।
6
बसन्त आते
काम तीर चलाए
प्रेम जगाए ।
7
चमन खिला
मनमोहक समा
रंग है जमा
8
खिलते फूल
देख भौंरा बौराया
है मँडराया
9
बसन्त आया
हरा भरा संसार
मन में प्यार ।
10
बसन्त लाता
मंद -मंद बयार
खुशबू-भरी ।