अब तक हिंदी न्यूज़ /ग्रामसभा पंवर, /ब्लॉक कौंधिरा, तहसील करछना जिला इलाहाबाद, मे "पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक"(पीपीआईडी )द्वारा गांव की चौपाल में गांव की समस्या और समाधान एक परिचर्चा कार्यक्रम संपन्न!
जाति आधारित सुप्रीमो संगठन एक पेड़ की तरह है!
अगर चल गया तो!!कुछ लोगों को छाया और फल दे सकता है!
इसीलिए कुछ लोग ऐसे पेड़ों के लिए प्रयास करते हैं।
किंतु संस्थागत लोकतांत्रिक संगठन उस उपवन की तरह है जो बहुसंख्य लोगों को छाया और फल देने की क्षमता रखता है।
इसीलिए बहुसंख्यक लोग ऐसे संगठन को महत्व देते हैं और सहयोग करते हैं!
मौजूद रहे उक्त ग्राम सभा पंवर ब्लॉक कौंधियारा चौपाल में माननीय आर के विद्यार्थी, जनाब मुख्तार अहमद, माननीय गेंदालाल कुशवाहा, जनाब मोहम्मद आदिल, जनाब नदीम अहमद, जनाब शफात अहमद, जनाब मोहम्मद जाहिद, जनाब शकील अहमद, माननीय अरविंद कुमार, माननीय शैलेश कुमार, माननीय जितेंद्र कुशवाहा, माननीय प्रियव्रत आदि ग्रामवासी उपस्थित थे
-"पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक"(पीपीआईडी)