अब तक हिंदी न्यूज़ /अमिलिया कला ,/मेजा,प्रयागराज में ,,,,!
ग्राउंड जीरो से,,,मिली जानकारी के अनुसार अमिलिया कला थाना-मेजा प्रयागराज में दो पक्षों की लड़ाई में सचिन पुत्र राहुल कनौजिया उम्र-16को कुल्हाड़ी से कई वार किये गये जिससे उक्त किशोर की मौके पर ही हुई मौत तथा अन्य परिवारीजनों को बेरहमी से पीटा ६माह की परी को भी बहुत मारा!आस पास के लोग शोर गुल सुन इकट्ठे हुए और सभीको अस्पताल ले गये जंहा सचिन को मृत घोषित कर अन्य घायलों को एडमिट कराया,मेजा पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पहुंच कर जांच प्रक्रिया शुरू की तथा 2को किया गिरफ्तार आधा दर्जन आरोपी अभी भी फरार हैं!मौके पर तनाव,परिवारीजन के रोरोकर हुआ बुरा हाल !राहुल, शुशीला देवी ,सुधा ,कमल ,ज्ञानती रोहित मिथुन अनुज छोटी बच्ची परी को भी चोटें आई हैं,४गंभीर रूप से घायल एस आर एन प्रयागराज में एडमिट हैं!
रिपोटर -विष्णु सिंह