आज का विज्ञान
हमें हिचकी क्यों आती है -
*अक्सर देखा होगा कि अगर हम ज्यादा तीखा या तेजी से खाने से हमें हिचकी की परेशानी हो जाती है पर क्या आपने कभी सोचा है कि हमें हिचकी क्यों आती है हम आपको बता दें कि हमारे छाती और पेट के बीच डायाफ्राम (Diaphragm) एक माँसपेशी होती है जो हमारे फेफड़ों (Lung) में हवा भरने का कार्य करती है लेकिन जब हम कोई ज्यादा तीखा खाना या तेजी से हसते हैं तो डायाफ्राम (Diaphragm) को नियंत्रण करने वाली नसों में कुछ हलचल सी हो जाती है तो हमारे फेफड़ों में तेजी से हवा अन्दर जाती है जिसके कारण हिचकी की परेशानी उत्पन्न हो जाती है यह एक सामान्य बात है जो हर किसी इंसान को हो सकती है।
Today's science
Why do we have hiccups -
We have often seen that if we eat too spicy or fast, we get a problem of hiccups, but have you ever wondered why we have hiccups, let us tell you that a diaphragm between our chest and stomach is a muscle. There is a function of filling air in our lungs but when we eat more spicy food or fast, there is some movement in the veins that control the diaphragm then our lungs rapidly. The air goes in due to which the problem of hiccups is created, it is a common thing that can happen to every human being.