आज का प्रेरक प्रसंग
हमारे दिन प्रतिदिन के जीवन में कई बार ऐसा होता है कि हम या तो बहुत गुस्से में झुंझलाकर या बस यूँ ही कुछ ऐसा कह जाते हैं जो हमें नहीं कहना चाहिए|
एक बार एक किसान ने अपने पडोसी को भला बुरा कह दिया, पर जब बाद में उसे अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह एक संत के पास गया| उसने संत से अपने शब्द वापस लेने का उपाय पूछा| संत ने किसान से कहा , ”तुम खूब सारे पंख इकठ्ठा कर लो और उन्हें शहर के बीचो-बीच जाकर रख दो |” किसान ने ऐसा ही किया और फिर संत के पास पहुंच गया| तब संत ने कहा , ”अब जाओ और उन पंखों को इकठ्ठा कर के वापस ले आओ|”किसान वापस गया पर तब तक सारे पंख हवा से इधर-उधर उड़ चुके थे, और किसान खाली हाथ संत के पास पहुंचा| तब संत ने उससे कहा कि ठीक ऐसा ही तुम्हारे द्वारा कहे गए शब्दों के साथ होता है| तुम आसानी से इन्हें अपने मुख से निकाल तो सकते हो पर चाह कर भी वापस नहीं ले सकते|
शिक्षा-
कुछ कड़वा बोलने से पहले ये याद रखें कि भला-बुरा कहने के बाद कुछ भी कर के अपने शब्द वापस नहीं लिए जा सकते| हाँ, आप उस व्यक्ति से जाकर क्षमा ज़रूर मांग सकते हैं, और मांगनी भी चाहिए, पर Human Nature कुछ ऐसा होता है की कुछ भी कर लीजिये इंसान कहीं ना कहीं Hurt हो ही जाता है|
*जब आप किसी को बुरा कहते हैं तो वह उसे कष्ट पहुंचाने के लिए होता है पर बाद में वो आप ही को अधिक कष्ट देता है| खुद को कष्ट देने से क्या लाभ| इससे अच्छा तो है की चुप रहा जाए|
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Today's inspiring episode
Many times in our day-to-day life, it happens that we are either annoyed in anger or simply saying something that we should not say.
Once a farmer called his neighbor very bad, but when he later realized his mistake, he went to a saint. He asked the saint how to take back his words. The saint told the farmer, "You collect a lot of feathers and keep them in the middle of the city." The farmer did the same and then reached the saint. Then the saint said, "Now go and collect those wings and bring them back." The farmer went back, but by then all the wings had flown through the air, and the farmer reached the saint empty handed. Then the saint told him that the same thing happens with the words you say. You can easily remove them from your mouth, but you cannot take them back even if you want to.
Education-
Before saying something bitter, remember that after saying good and bad, your words cannot be taken back after doing anything. Yes, you can go and ask for forgiveness from that person, and should also ask for it, but human nature is something that a human being gets hurt somewhere.
* When you call someone bad, it is meant to make him suffer, but later he gives you more trouble. What are the benefits of torturing yourself? It is better to remain silent.
-------------------------------------------------- -------------------------------------------------- ----------