अबतक हिंदी न्यूज़ /रामनगर/प्रयागराज /
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर रामनगर सिरसा मेजा प्रयागराज के माँ शीतला धाम के प्रांगड़ में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया !
उपस्थित रहे कार्यकर्ता :
भावी प्रधान रामनगर : भगवान दास प्रजापति
समाजसेवी : मोतीलाल पाल जी
समाजसेवी : देवेश यादव
रामबाबू केशरी,
मुकुंद लाल प्रजापति,
अनिल कुमार ,
सभाजीत यादव,
सोनू पंडा,
मानिक चंद्र यादव,
जितेंद्र कुशवाहा,
अनिल कुमार शर्मा,
सुरेश पाल, संतोष पंडा, हिन्छ लाल पाल, धर्म चंद्र यादव, मंजय मोदनवाल, पिंटू गुप्ता,
फुलई पाल ....अजय विश्वकर्मा आदि लोगों की उपस्थिति सराहनीय रही।