अब तक हिंदी न्यूज़ /मांडा /प्रयागराज
माण्डा पॉवर हाउस की विजली व्यवस्था पर ग्रामीणों में आक्रोश* जहाँ एक तरफ़ योगी सरकार जनता को सुविधाएं देने को अग्रसर रहता है। तो वही दूसरी तरफ विजली विभाग द्वारा पूरे माण्डा में जमकर लापरवाही की जा रहा हैं । उक्त बातें भाजपा नेता नीरज द्विवेदी ने कहा। वही ग्रामीण के लोगो ने बताया कि महीनों भर से ग्राम पंचायत बभनी हेठार,माण्डा में 100 kv औऱ 25kv के ट्रान्सफार्मर जले हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा पोर्टल पर की गई लेकिन विजली विभाग के जेई और SDO के लापरवाही से आज तक ट्रान्सफार्मर नही लगा। बता दे कि पूरे माण्डा क्षेत्र को विजली व्यवस्था को लेकर समस्याओं भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा देखिए किस तरह से तारो पर 100 ,से अधिक तारे लटक रहे हैं। ऐसे में आज तक कोई विधुतीकरण नही की कई। वही भाजपा नेता ने कहाँ की ऐसे भर्ष्टाचार अधिकारी को ऊर्जा मंत्री द्वारा तत्काल ड्यूटी से हटा देना चाहिए। जो सरकार द्वारा विकासः जनता के बीच सुचारू रूप से कर ना सके। ऐसे अधिकारी की क्या जरूरत जो अपने मस्त और जनता त्रस्त ।वही ग्रामीणों ने कहाँ की जब विजली महीनों से नही आये तो फिर किस तरह का विल जमा करूँ। भाजपा नेता ने कहॉ की भ्रष्ट अधिकारियों के वजह से अपने ही सरकार के ख़िलाप कार्यकर्ताओं को बोलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि योगी जी को ख़ुद संज्ञान ले अन्यथा कार्यकर्ताओं का कहना कोन सुनेगा।। ग्राम पंचायत बभनी हेठार में सैकड़ों लोगों ने शोसल डिस्टनसिंग के साथ विरोध किया। वही पर भाजपा नेता नीरज द्विवेदी के साथ ग्रामीण के लोगो ने लालटेन, पंखा, दिया बाती लिए अधिकारी के ख़िलाप विरोध प्रदर्शन किए । सभी लोग अर्द्धनग्न रूप से विरोध किये।।