अब तक हिंदी न्यूज़ /मेजा / सिरसा/प्रयागराज
कल दिनांक 2 जुलाई को मेजा विधानसभा के ग्राम सभा के पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं तथा सम्मानित लोगो की एक छोटी बैठक सिरसा में विधानसभा अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में बुलाई गई थी जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पंचू राम निषाद जी ने की इस बैठक में इलाहाबाद झांसी स्नातक निर्वाचन खंड में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर मान सिंह यादव के चुनाव में किस प्रकार पूरे विधानसभा के मतदाता बूथ तक पहुंचे और जो अभी तक मतदाता नहीं बने हैं उनके बारे में मंथन हुआ और उसके बाद आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का आवाहन पत्र लोगों में वितरित किया गया बैठक में जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण मूर्ति सिंह यादव जिला महासचिव श्री दूधनाथ पटेल प्रत्याशी doctor डॉक्टर मान सिंह यादव डॉ देवी सिंह पटेल श्री संदीप पटेल श्रीजय शंकर भारती संजू यादव पूर्व जिला सचिव समाजवादी पार्टी इलाहाबाद श्रीइंद्रेश यादव श्रीनीरज यादव श्रीराम जी यादव जनाबइम्तियाज भाई तथा समस्त सेक्टर प्रभारी इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे