सातवें दिन भी जारी रहा समाजवादीयों का किसान सम्मान यात्रा
मेजा विधान सभा मे लगातार सातवें दिन भी किसान सम्मान यात्रा मेजा विधान सभा के अध्यक्ष श्याम कृष्ण सिंह " पप्पू यादव " के नेतृत्व मे जारी रहा तथा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जारी रहा । जैसा की केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये नये किसान बील से हरियाणा, पंजाब व पश्चिमी यूपी के किसान सिंघु बार्डर पर पिछले 17 दिनों से बिल के खिलाफ डटे हुये है वही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों के समर्थन में जगह जगह रैली व जुलूस निकाले जा रहें है उसी क्रम में मेजा से समाजवादी पार्टी के मेजा विधान सभा अध्यक्ष व सिरसा नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम कृष्ण सिंह "पप्पू यादव " भी अपने कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ समाजवादी नेताओं के साथ लगातार सातवें दिन किसान सम्मान यात्रा जारी रखे है ।पप्पू यादव ने कहा जब तक वर्तमान केन्द्र सरकार किसान विरोधी बिल वापस नही लेती तब तक किसानों के समर्थन में समाजवादी द्वारा किसान सम्मान यात्रा जारी रहेगी । केन्द्र सरकार के खिलाफ बोलते हुये पप्पू यादव जी ने कहा की सरकार कुछ पुंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों के साथा अन्याय तर रहें है ।किसान सम्मान यात्रा मेजा के भसुन्दर (धरावल) से प्रारम्भ हो कर भटौती, कोना, सिंहपुर, भसुन्दर खुर्द, होते हुये बरसैता मे सभा के रुप मे समाप्त हुआ । यात्रा मे मुख्य रूप से पंचूराम निषाद (पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ), अभिषेक कुमार सिंह "अंशु " पूर्व प्रदेश सचिव, मनीष कुमार मिश्रा " मोनू " रवि यादव (विधान सभा अध्यक्ष समाजवादी स्रम प्रकोष्ठ ) , ई. इम्तियाजअली,समशेर यादव,लवकुश यादव,बबलू कुशवाहा, अवनीश विश्वकर्मा, बल्लभ भाई पटेल, कन्हैया लाल प्रजापति, रविन्द्र पटेल, अनुराग केशरवानी, प्रदीप पटेल, राजू पटेल, आरिफ़ खान, सचिन यादव, बैजनाथ, जितेन्द्र सिंह, शुशील यादव, विष्णु यादव, समीर खान, विकास निषाद । व सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहें ।