सबसे पहले हम एक भ्रांति का निवारण जरूरी समझते हैं, लोगों का यह कहना है देवनागरी भाषा को कंप्यूटर की भाषा के रूप में स्वीकार किया गया है। पहले तो हमयह जान ले किमानवीय भाषा और मशीन की भाषा में कोई तादात्म्य नहींहोता।दूसरे यहभी समझ लें कि कंप्यूटर की भाषा में क्या है, केवल देवनागरी के फार्मूला
1. हिंदी की लिपि ‘देवनागरी’ है । यह दो भिन्न शब्दों से बना समस्त पद है । ‘देव’ अर्थात ईश्वर तथा ‘नागरी’ अर्थात नगर अथवा शहर से संबंधित । इस शब्द की व्युत्पति यह बताती है कि एक काल विशेष में यह लिपि एक मुख्य व्यवहार के लिए प्रयुक्त हुई होगी । 2. वेद, पुराण आदि कई हिंदू धर