समय बाद आज उससे मिलने वाला हूँ इतने समय तक ना उससे कोई बात हुई ओ ना मैं उसको शादी में जा पाया था...इसी सोच में राहुल फ़्लाइट मे सो नहीपा रहा था उसकी आँखो से नींद ग़ायब थी,बस एक ख़ुशी थी इतने समय बादअपने देश वापस आने की ओर उसकी सबसे अच्छी मित्र जयश्री से मिलने की ...
सबसे पहले तो उससे माफ़ी मागूँगा के तेरी शादी में नही आ पाया ओर फिर ढेर सारी बातें करेंगे ,,ऐसा सोचते सोचते ना जब कबफ़्लाइट नागपुर पहुँची उसका पता ही ना चला ।।।
मन में उत्सुकता ओर व्याकुलता लिए टैक्सी लेकर राहुल जयश्री के घर पहुँचता है, पर ये क्या हुआ है यहाँ,हमेशा मुस्कराती हुईं जयश्रीराहुल को आज इतने सालो बाद देखकर भी मुस्करा नही रही है ना उसके चेहरे पर वो चमक है जिससे कालेज में हमेशा ख़ुशी वालामाहौल बना रहता था ।
इतनी कैसे बदल गई जयश्री वो भी सिर्फ़ शादी के २ साल के अंदर ?
नमस्ते आंटी जी कैसी है आप ओर सॉरी में इसकी शादी में नही आ पाया नया- नया जॉब था ओर वैसे भी दूसरे देश से इतना जल्दीआना पॉसिबल नही था .
वैसे आंटी सब ठीक तो है यहाँ ?
जयश्री ओर उसका बच्चा, उसका पति ,
ओर जयश्री यहाँ कितने दिन ओर रहेगी ?
क्या पता बेटा हम तो समझाकर थक गए है के वापस अपने पति के घर चले जा पर वो मानने को तैयार नही है तूँ ही उससे बात कर होसकता है तेरी बात मान ले ..।
राहुल को ऐसा लगा जैसे अचानक उसके पैरो के नीचे की ज़मीन धँस गई हो. ओर एक कश्मकश मन में लेकर जयश्री पास जाते हुए ।
राहुल:-इतना कुछ हो गया ओर तूने बताया तक नही?
जयश्री:- क्या करता था तू ओर तुझे बताकर क्या बदल जाता था,घर वालों ने शादी करवाई तो जिससे भी करवाया उसको तो अपनाभगवान मानना था फिर चाहे वो शैतान क्यू ना हो.
पहली रात से उसने मेरे ऊपर हाथ उठाना शुरू कर दिया था पर क्या करे इस देश में पति शैतान भी हो तो उसको भगवान मानना पड़ताहै।
राहुल:- जब तुझे पता चल गया था के वो शैतान है तो तू वहाँ से वापस क्यू नही आ गई पहले ही क्यूँ इतने दिन वहाँ रहकर अपने आपको तकलीफ़ देती रही ?
जयश्री:- कहाँ ना मैंने तुझे यहाँ शादी मतलब अपने आप को किसी को समर्पित कर देना है फिर चाहे वो जैसा भी हो लड़की की इक्षाओर उसका मन कोई नही पूछता, माँ को बताती थी तो उसने सिर्फ़ एक बात कही के ऐसा होता है,एक बच्चा होने के बाद सुधर जाएगावो ,पर जिसको औरत पर हाथ उठाकर गिल्टी ना हो वो आदमी ज़िंदगी में कभी नही सुधरने वाला ।
मैंने तो अपनी ज़िंदगी को भूलकर हालात को अपना लिया था शरीर ओर आत्मा उसकी मार खा-खा कर निष्ठुर ओर पत्थर हो गई थी, पर जब उसने बच्चे के साथ भी वही बर्ताव किया तो में सहन ना कर सकी ओर माँ के घर आ गई, पर लगता है इस घर में भी जगह नहीअब मेरे लिए ।
इतनी चंचल जयश्री आज कैसी बातें कर रही है, क्या क़सूर है इस नादान का,कितने विचार चल रहा है राहुल के मन में ।।
जिसको हमेशा हँसता मुस्कराता देखा था आज उसको रोता देख राहुल भी अपने आँसु रोक ना पाया ओर रूम से बाहर आ गया।
राहुल:- आंटी कैसे घर में किया था आपने इसकी शादी ?वो इसको मारता था ओर आपने ऐसा चलने दिया ?
आंटी:- बेटा शादी के बाद ऐसा चलता है ओर वहाँ से छोड़कर आने के बाद भी क्या करने वाली है, अब तो एक बच्चा भी है कैसे पालेगीबच्चे को वो अकेले ?
राहुल:- पड़ी-लिखी लड़की है जयश्री ओर आपको तो पता है अगर आप उसकी शादी में जल्दी नही करते थे तो उसके पास जॉब कीकमी ना थी।
आंटी:- पर बिना पति के कैसे पालेगी वो बच्चा ? ओर अब बच्चे के बाद कौन ओर कैसे करेगा उससे शादी
राहुल:- अगर आपका लड़का अपनी पत्नी को छोड़ता था तो क्या तब भी आप ऐसा ही बोलती थी या उसकी दूसरी शादी करवाती थी ?
आंटी:- लड़कों की दूसरी शादी हो जाती है पर एक तलाक़ शुदा लड़की वो भी बच्चे के साथ.कौन करेगा उससे शादी ओर अगर कोईमिला भी तो वो इससे उम्र में दोगुना होगा .लड़के कितने भी उम्र के हो जाए उनका लड़की हमेशा अपने से आधी उम्र की मिल जाती है...
राहुल:- अगर जयश्री का पति ग़लत था तो इसमें जयश्री की क्या गलती ? ओर क्यू उसकी ज़िंदगी इतनी जल्दी उदास हो जाए ।
राहुल मन में कुछ सोचकर जयश्री के रूम में जाता है......
राहुल:- कब तक ऐसे रोते रहेगी ? चल उठ ओर नयी लाइफ़ स्टार्ट कर ।।
जयश्री:- इतना आसान नही है, दूसरी शादी में कर नही सकती क्यूँकि मुझे सहारा नही चाहिए ओर कोई मेरे बच्चे को अपना बना सकेइतना बड़ा दिल तो मुश्किल है .
राहुल उससे शादी करना चाहता है ओर उसने अपने घर के लोगों को भी मना लिया है
जयश्री की माँ समाज का सोचती रही ।
जयश्री जिसको एक ने धोका दिया तो उसने सबको एक जैसा समझा ।
राहुल जो सच में प्यार करता है जयश्री से पर क्या जयश्री भी उसको उतना प्यार कर पाएगी ?
क्या राहुल बच्चे को अपना सकेगा,ओर उसका खुद का बच्चा होने के बाद क्या वो दोनो बच्चों में भेद-भाव करने लगेगा ?
कहानी का अंत हर समुदाय में अलग अलग रूप में लिखा जाएगा ...
कौन ग़लत कौन सही
शायद ना कोई ग़लत ना कोई सही
ग़लत है सिर्फ़ कुछ सामाजिक रीति रिवाज ओर सोच जो ग़ुलामी से ज़्यादा घातक है ।।
लड़का कितना भी उम्र वाला हो उसकी दूसरी शादी भी एक वर्जिन लड़की से है करवाना ?????
लड़की अगर शादी के १५ दिन बाद भी शादी टूट जाए या विधवा हो जाए तो भी उसको कभी unmarried लड़का नही मिलेगा,उसकीशादी सिर्फ़ किसी तलाक़-शुदा २/३ बच्चों के बाप के साथ होगी ??
क्या शादी के बाद शैतान पति को भी भगवान मानना ज़रूरी है ?