shabd-logo

दूसरी शादी (सही या ग़लत )

3 अप्रैल 2022

53 बार देखा गया 53

 समय बाद आज उससे मिलने वाला हूँ इतने समय तक ना उससे कोई बात हुई ओ ना मैं उसको शादी में जा पाया था...इसी सोच में राहुल फ़्लाइट मे सो नहीपा रहा था उसकी आँखो से नींद ग़ायब थी,बस एक ख़ुशी थी इतने समय बादअपने देश वापस आने की ओर उसकी सबसे अच्छी मित्र जयश्री से मिलने की ...

सबसे पहले तो उससे माफ़ी मागूँगा के तेरी शादी में नही पाया ओर फिर ढेर सारी बातें करेंगे ,,ऐसा सोचते सोचते ना जब कबफ़्लाइट नागपुर पहुँची उसका पता ही ना चला ।।।


मन में उत्सुकता ओर व्याकुलता लिए टैक्सी लेकर राहुल जयश्री के घर पहुँचता है, पर ये क्या हुआ है यहाँ,हमेशा मुस्कराती हुईं जयश्रीराहुल को आज इतने सालो बाद देखकर भी मुस्करा नही रही है ना उसके चेहरे पर वो चमक है जिससे कालेज में हमेशा ख़ुशी वालामाहौल बना रहता था

इतनी कैसे बदल गई जयश्री वो भी सिर्फ़ शादी के साल के अंदर ?

नमस्ते आंटी जी कैसी है आप ओर सॉरी में इसकी शादी में नही पाया नया- नया जॉब था ओर वैसे भी दूसरे देश से इतना जल्दीआना पॉसिबल नही था .

वैसे आंटी सब ठीक तो है यहाँ ? 

जयश्री ओर उसका बच्चा, उसका पति ,

ओर जयश्री यहाँ कितने दिन ओर रहेगी ?

क्या पता बेटा हम तो समझाकर थक गए है के वापस अपने पति के घर चले जा पर वो मानने को तैयार नही है तूँ ही उससे बात कर होसकता है तेरी बात मान ले ..

राहुल को ऐसा लगा जैसे अचानक उसके पैरो के नीचे की ज़मीन धँस गई हो. ओर एक कश्मकश मन में लेकर जयश्री पास जाते हुए

राहुल:-इतना कुछ हो गया ओर तूने बताया तक नही?

जयश्री:- क्या करता था तू ओर तुझे बताकर क्या बदल जाता था,घर वालों ने शादी करवाई तो जिससे भी करवाया उसको तो अपनाभगवान मानना था फिर चाहे वो शैतान क्यू ना हो.

पहली रात से उसने मेरे ऊपर हाथ उठाना शुरू कर दिया था पर क्या करे इस देश में पति शैतान भी हो तो उसको भगवान मानना पड़ताहै।

राहुल:- जब तुझे पता चल गया था के वो शैतान है तो तू वहाँ से वापस क्यू नही गई पहले ही क्यूँ इतने दिन वहाँ रहकर अपने आपको तकलीफ़ देती रही ?

जयश्री:- कहाँ ना मैंने तुझे यहाँ शादी मतलब अपने आप को किसी को समर्पित कर देना है फिर चाहे वो जैसा भी हो लड़की की इक्षाओर उसका मन कोई नही पूछता, माँ को बताती थी तो उसने सिर्फ़ एक बात कही के ऐसा होता है,एक बच्चा होने के बाद सुधर जाएगावो ,पर जिसको औरत पर हाथ उठाकर गिल्टी ना हो वो आदमी ज़िंदगी में कभी नही सुधरने वाला


मैंने तो अपनी ज़िंदगी को भूलकर हालात को अपना लिया था शरीर ओर आत्मा उसकी मार खा-खा कर निष्ठुर ओर पत्थर हो गई थी, पर जब उसने बच्चे के साथ भी वही बर्ताव किया तो में सहन ना कर सकी ओर माँ के घर गई, पर लगता है इस घर में भी जगह नहीअब मेरे लिए


इतनी चंचल जयश्री आज कैसी बातें कर रही है, क्या क़सूर है इस नादान का,कितने विचार चल रहा है राहुल के मन में ।।


जिसको हमेशा हँसता मुस्कराता देखा था आज उसको रोता देख राहुल भी अपने आँसु रोक ना पाया ओर रूम से बाहर गया।

राहुल:- आंटी कैसे घर में किया था आपने इसकी शादी ?वो इसको मारता था ओर आपने ऐसा चलने दिया ?

आंटी:- बेटा शादी के बाद ऐसा चलता है ओर वहाँ से छोड़कर आने के बाद भी क्या करने वाली है, अब तो एक बच्चा भी है कैसे पालेगीबच्चे को वो अकेले ?

राहुल:- पड़ी-लिखी लड़की है जयश्री ओर आपको तो पता है अगर आप उसकी शादी में जल्दी नही करते थे तो उसके पास जॉब कीकमी ना थी।

आंटी:- पर बिना पति के कैसे पालेगी वो बच्चा ? ओर अब बच्चे के बाद कौन ओर कैसे करेगा उससे शादी  

राहुल:- अगर आपका लड़का अपनी पत्नी को छोड़ता था तो क्या तब भी आप ऐसा ही बोलती थी या उसकी दूसरी शादी करवाती थी ?

आंटी:- लड़कों की दूसरी शादी हो जाती है पर एक तलाक़ शुदा लड़की वो भी बच्चे के साथ.कौन करेगा उससे शादी ओर अगर कोईमिला भी तो वो इससे उम्र में दोगुना होगा .लड़के कितने भी उम्र के हो जाए उनका लड़की हमेशा अपने से आधी उम्र की मिल जाती है...

राहुल:- अगर जयश्री का पति ग़लत था तो इसमें जयश्री की क्या गलती ? ओर क्यू उसकी ज़िंदगी इतनी जल्दी उदास हो जाए

राहुल मन में कुछ सोचकर जयश्री के रूम में जाता है......

राहुल:- कब तक ऐसे रोते रहेगी ? चल उठ ओर नयी लाइफ़ स्टार्ट कर ।।

जयश्री:- इतना आसान नही है, दूसरी शादी में कर नही सकती क्यूँकि मुझे सहारा नही चाहिए ओर कोई मेरे बच्चे को अपना बना सकेइतना बड़ा दिल तो मुश्किल है .


राहुल उससे शादी करना चाहता है ओर उसने अपने घर के लोगों को भी मना लिया है 


जयश्री की माँ समाज का सोचती रही

जयश्री जिसको एक ने धोका दिया तो उसने सबको एक जैसा समझा

राहुल जो सच में प्यार करता है जयश्री से पर क्या जयश्री भी उसको उतना प्यार कर पाएगी ?

क्या राहुल बच्चे को अपना सकेगा,ओर उसका खुद का बच्चा होने के बाद क्या वो दोनो बच्चों में भेद-भाव करने लगेगा ?


कहानी का अंत हर समुदाय में अलग अलग रूप में लिखा जाएगा ...

कौन ग़लत कौन सही 

शायद ना कोई ग़लत ना कोई सही 

ग़लत है सिर्फ़ कुछ सामाजिक रीति रिवाज ओर सोच जो ग़ुलामी से ज़्यादा घातक है ।।

लड़का कितना भी उम्र वाला हो उसकी दूसरी शादी भी एक वर्जिन लड़की से है करवाना ?????


लड़की अगर शादी के १५ दिन बाद भी शादी टूट जाए या विधवा हो जाए तो भी उसको कभी unmarried लड़का नही मिलेगा,उसकीशादी सिर्फ़ किसी तलाक़-शुदा / बच्चों के बाप के साथ होगी ??


क्या शादी के बाद शैतान पति को भी भगवान मानना ज़रूरी है ?

15
रचनाएँ
ब्लैक इज़ माई हैपी कलर
0.0
एक ऐसा जन्म जिसको जन्म कहे या कोई अधूरा कार्य। इस ब्लैक में अपने आप को खोजता एक इंसान
1

एक सवाल (प्रस्तावना)

6 अप्रैल 2022
4
1
0

क्या है ब्लैक इस माई हैपी कलर ? यह कहानी है एक ऐसे नौजवान की जिसने समाज के कुछ ऐसे नियम का विरोध किया जो समाज ने सिर्फ़ पुरुष समाज के लिए बनाए है। ब्लैक एक अंधकार है । ब्लैक दिखावे ओर सादगी के बीच

2

बचपन

3 अप्रैल 2022
2
0
2

सोचा नही था तक़दीर यहाँ लाएगी मंज़िल पर आकर ही जान चली जाएगी, ब्लैक - एक कलर सिर्फ़ नही है ,ब्लैक है एक अताह सागर  ब्लैक है एक गहरा अंधेरा  जनम क्या होता है? एक ख़ुशी एक उल्लास होता है जनम लेना 

3

कालेज का सफ़र ।।

3 अप्रैल 2022
2
0
0

कालेज ज़िंदगी की नयी शुरूवात होती है, नए सपने बनते है कुछ पूरे होते है कुछ टूटते है । ऐसे ही कुछ सपने लिए हम अपने सपनो के शहर नागपुर में आए . घर के लोगों कि उम्मीदों का बोझ अपने सर पर लेकर चल दिए एक

4

नौकरी

3 अप्रैल 2022
1
0
0

सपने ओर ज़िम्मेदारियाँ इंसान को समय से पहले परिपक्व बना देती है। कितना हसीन दिन था जब मेरी पहली नौकरी लगी थी पर एक डर भी था मन में के कैसे वापस से नए शहर में अपने आप को ढालपाऊँगा. …….पर कहते है जहां

5

अजीब मोड़ !

3 अप्रैल 2022
1
0
0

कितनी बातें याद आ रही थी,बार बार मन मे एक विचार आ रहा था। क्या गलती थीं उस मासूम लड़की की ? कालेज कि सबसे हंसमुख लड़की आज कितनी उदास ओर व्याकुल थी ।। जब उसने बताया के उसकी कालेज से निकलने के बाद ही

6

तेरा साथ

5 अप्रैल 2022
2
1
2

कितने खुश क़िस्मत होते है वो लोग जिनको अपना दिल से चाहा हुआ मिल जाता है । तुम मुझे मिली शायद यह मेरी ज़िंदगी का सबसे अच्छा तोहफ़ा था । पर क्या तुम वहि थीं जिसको दिल ने चाहा था ,क्या तू वहि थी जिसकी

7

क्या सही क्या ग़लत ?

3 अप्रैल 2022
1
0
0

याद आता है  कब तू थी मेरे साथ ना किसी ग़म में , ना किसी ख़ुशी में , तू तो थी अपनी दुनिया में, ओर में खोजता रहा अपने आशियाने में .... जमाने से लड़कर शादी करके अपनी दुनिया बसाई ,बेटी को सगों से बड

8

क्या खोया क्या पाया

4 अप्रैल 2022
3
1
0

जीवन में एक ऐसा मोड़ भी आता है जब हम खुद सोचने लगते के हमने क्या खोया है ओर ओर क्या पाया है । जब पीछे मुड़कर देखते है तो सब बातें चल चित्र के जैसे आँखो के सामने घूमने लगती है , आज मन क्यूँ सब याद कर

9

ना तुम ग़लत ना हम ग़लत

3 अप्रैल 2022
1
0
0

ना कोई आशा है तुमसे ना कोई रंज तुम जो हो वो तुम हो ,ना तुम बदल सकते हो ना,,,ना बदल सकते है हम ...... बेवफ़ा नाम है तुम्हारा दूसरा.. पर ऐ दिल कैसे कहे तुझे बेवफ़ा हम .......... **हो तुम ग़लत या ह

10

दूसरी शादी (सही या ग़लत )

3 अप्रैल 2022
1
0
0

 समय बाद आज उससे मिलने वाला हूँ इतने समय तक ना उससे कोई बात हुई ओ ना मैं उसको शादी में जा पाया था...इसी सोच में राहुल फ़्लाइट मे सो नहीपा रहा था उसकी आँखो से नींद ग़ायब थी,बस एक ख़ुशी थी इतने समय बादअ

11

कवाक। मौन

6 अप्रैल 2022
2
0
0

कवाक बोल ओर सुन नही सकता पर जिस तरह वो इन पंक्षियो की चहचाहट पर मुस्करा रहा है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो वोपरिंदे ओर कवाक एक दूसरे से बात कर रहे है... कौन है ये कवाक? कहाँ से आया है ? इन सवालों

12

।।।।।।।।परिवार ।।।।

6 अप्रैल 2022
2
0
0

आज राहुल ओर जयश्री के जीवन का कितना खूबसूरत दिन है  शादी के १० साल बाद आज पहली बार भगवान ने जयश्री को माँ बनने का सोभाग्य दिया है ।।।  यह १० साल का समय कैसे बीता सिर्फ़ वो दोनो ही जानते है  शुरू श

13

ग़लत कौन ?

3 अप्रैल 2022
1
0
0

गलत कौन - माँ या बेटा  आज एक बूढ़ी माँ अकेले अपने बेटे का इंतज़ार करते हुए तड़प रही है पर बेटा है कै माँ से ना जाने क्यू रूठकर बैठा है । माँ कहती है की बेटा क्यूँ ख़फ़ा है मुझसे ओर बेटा कहता है ऐसा

14

पिता ओर बेटा

3 अप्रैल 2022
1
0
0

क्या सच में दुखी हूँ में ?( एक बेटे की कहानी) आज घर में मातम छाया है, माँ सुबक सुबक कर रो रही है, बहन की आँखो से आँसु का सागर निकल रहा है, रिश्तेदार जो कभी सुख मेंशरीक ना होते है आज उनकी भी आँखे नम

15

क्या है टूटे रिश्ते?

5 अप्रैल 2022
1
0
0

 क्या टूटे हुए रिश्ते… दर्द देते है  दर्द तो दर्द है वो तो दिल का सुख चैन तक छीन लेते है । क्या टूटे हुए रिश्ते .. जीवन में याद आते है  याद तो बहुत आते है ओर दिल को तड़पाते है । क्या टूटे हुए रि

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए