shabd-logo

जीवन मे दूसरे मौके

16 मार्च 2023

38 बार देखा गया 38

हम भी जीवन में दूसरे मौके लेने के लिए अपनी मानसिकता से मुश्किल और व्यवस्था से डरते है एक सच जीवन की यह भी एक सोच पर निर्भर करता है। कि हम सभी जीवन में  दूसरे मौके अपनी लग्न और मेहनत के साथ ले सकते है ।

आज हम सभी को अपने जीवन में सफलता और अवसरों  या दूसरे मौको के लिए हमें जीवन में  मन भावना से एक प्रतिस्पर्धा का सहयोग और विश्वास भी करना चाहिए। जिससे हम सभी को समानाधिकार जीवन में  दूसरे मौके लेने हेतु।  हम सभी अपने स्वार्थ और दिखावे के साथ चलते हैं और जीवन में  दूसरे मौके इसलिए भी नहीं  मिल पाते है कि हमारे कार्य और कर्तव्यनिष्ठा की कोई देख रेख या प्रंशसा नहीं करता है जीवन में दूसरे मौके मिलने या न मिलने का अवसर होता है।

जीवन में दूसरे मौके लेने के लिए हम सभी को जीवन में एकदूसरे का सहयोग और सेवाभाव करना चाहिए और अपने विचार और सोच का मंथन करना चाहिए और नित नये अपने कार्य के लिए जागरुकता और व्यवस्था का दायित्व निभाए जिससे हमारे जीवन में  दूसरे मौके लेने लेने के अवसर मिलते रहे।

एक सच और सही है यही जीवन में दूसरे मौके मिले हम सबको मन से स्वास्थ्य रहे और सही राह का अनुसरण करे।

मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

सफल होने की ललक मौके की मोहताज नहीं होती फिर वो मौका पहला हो या दूसरा क्या फर्क पड़ता है। बहुत सुंदर लिखा आपने सर 👌 आप मेरी कहानी पर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

20 सितम्बर 2023

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

बहुत सुंदर लिखा है आपने 😊🙏

7 अगस्त 2023

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

बहुत सटीक व सारगर्भित लेख

1 जून 2023

लिपिका भट्टी

लिपिका भट्टी

बहुत सुंदर प्रस्तुति

17 मार्च 2023

1
रचनाएँ
जीवन मे दूसरे मौके
0.0
आज हम सभी अपने विचारों और दायित्व के साथ मेहनत और लग्न करने की जरूरत नहीं करते और सोचते है आओ पढ़े...........

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए