दोस्तों आज के समय में सब कुछ डिजिटल होता जा रहा हैं | एक समय था जब हम को अपना फोन रिचार्ज करबाने के लिएँ | किसी टेलिकॉम दुकान पर जाना होता था |और एक आज का समय है हम अपने जरुरी बिल भी ऑनलाइन pay करते है | और अगर आप भी internet चलाना जानते हैं | और अभी तक टेलिकॉम दुकान पर रिचार्ज करबाते है |तो ये पोस्ट आपके लिएँ हैं, क्योंकि आज में इस पोस्ट में बताऊंगा की
Freecharge से Online Mobile Recharge कैसे करें ?पूरी जानकारी हिंदी में step by step | लेकिन उससे पहले आपको ये बता देता हूँ |की ये freecharge क्या हैं |और इससे अपना फोन रिचार्ज कैसे करते हैं |
Freecharge क्या हैं ? हिंदी में
दोस्तों फ्रीचार्ज एक डिजिटल payment कम्पनी हैं | जिससे हम ऑनलाइन payment,रिचार्ज,बिल pay कर सकते हैं| और अब ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग में भी use कर सकते हैं |इसकी शुरुआत 2006 में हुई थी |और इसकी स्थापना कुनाल शाह ,संदीप टंडन ने की थी | और 8 अप्रेल 2013 को ऑनलाइन शॉपिंग साईट Snapdeal ने खरीद लिया |