आज इस internet के जमाने में सब कुछ digital हो गया हैं. एक समय था जब कोई संदेश भेजने के लिएँ चिट्टी या फैक्स का स्तमाल किया जाता था जिसमें समय ज्यादा और privacy कि कमी थी इस लिएँ समय के साथ लोगो ने इसका इस्माल करना कम कर दिया. लेकिन आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी तरक्की कर ली हैं कि आप घर बैठे किसी को भी संदेश भेज सकते है और वो भी तुरन्त एवं privacy के साथ और इस प्रक्रिया का नाम है Email लेकिन इसके लिए आपको किसी Email Service Provide compny से अपना ईमेल id रजिस्टर करबाना हो, जिसके लिएँ आप Gmail,Yahoo और Hotmail website का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन आज हम Gmail पर बात करेगें कि
Google Gmail पर Email Account ID कैसे बनायें ?तो चलिएँ सबसे पहले ये जान लेते है कि ईमेल क्या है.