कविता ःहमारा सफर
★★★★★★★★★
हमारा ये सफर....
चल रहा है.. कदम तर कदम
अपना इतिहास बनाकर
कभी खुशियों भरीं तो कभी दर्दे-गम
जिंदगी के गीत लिखते हुए..
सुबह का उगता तारा देता नवाशिष
शाम की डूबती रुपहली किरणें
भरतीं प्यार का सौगात हममें
निशा का ममतामयी प्यार दुलार
देता हमें नव उर्जा से भरपूर।
****
स्वरचित
सीमा...✍️🌈