ऐ खुदा, ऐ खुदा, तू मेरा क्यों न हुआ,
झुकाये न सर , दर पर तो क्या हुआ,
चाहा तुझे मैंने बहुत, मन में पूजा किया।
ये खुदा
न ख्वाहिशें की तुझसे,
खुश रहा जो तूने दिया,
की जो एक ख्वाहिश तो,
तूने रुला दिया।
ऐ खुदा
अधूरे मेरे ख्वाब जो हैं,
तेरे मेरे राज जो हैं ,
होंगे पूरे, धीरे धीरे,
होगी तेरी रज़ा।
ऐ खुदा