32 मात्रिक छंद "शारदा वंदना"कलुष हृदय में वास बना माँ,श्वेत पद्म सा निर्मल कर दो ।शुभ्र ज्योत्स्ना छिटका उसमें,अपने जैसा उज्ज्वल कर दो ।।शुभ्र रूपिणी शुभ्र भाव से,मेरा हृदय पटल माँ भर दो ।वीण-वादिनी स्वर लहरी से,मेरा कण्ठ स्वरिल माँ कर दो ।।मन उपवन में हे माँ मेरे,कवि
शिल्प विधान- कुल मात्रा =३० (१० ८ १२) १० और ८ पर अतिरिक्त तुकान्त “छंद चवपैया " (मात्रिक )जय जय शिवशंकर प्रभु अभ्यांकर नमन करूँ गौरीशा। जय जय बर्फानी बाबा दानी मंशा शिव आशीषा॥प्रतिपल चित लाऊँ तोहीं ध्याऊँ मन लागे कैलाशा। ज्योतिर्लिंग