shabd-logo

मेरा सपना

2 दिसम्बर 2022

6 बार देखा गया 6

मेरा सपना


बोझा ढोते.फुटपाथ पर सोते

मैनें भी देखा है सपना

एक घर हो

टूटा सा छोटा सा

बारिश में पानी टपकाता

गरमी में आगी बरसाता

चाहे जैसा भी हो

एक घर हो अपना

कचरे से पन्नी बीनते

साथियों से टुकड़े छीनते

कंधे पर बोरी लटकाये

मैंने भी देखा है

एक सपना

एक घर हो

जहाँ माँ रोटी बनाती

कभी डांटती

कभी दुलराती

राशन न होने पर

भूखा ही सुलाती

रेल मे झाड़ू लगाते

लोगों के जूते चमकाते

मैंने भी देखा है

एक सपना

एक घर हो

जहाँ मै बहनों से लड़ता

भैया पर रोब

हरदम मै कसता

पिता के डर से

दरवाजे के पीछे

पतंग और डोर लिए

मैं जा छिपता

होटल में बरतन धोते

किस्मत पर अपनी रोते

मैनें भी देखा है

एक सपना

एक घर होता

चिमनी की रोशनी में

जहाँ मैं पढ़ता किताब

स्कूल में मास्टर जी से

सीखता हिसाब

छिपा कर रखता

मैं कलम अपना

मैंने भी देखा है

एक सपना

Krishna Verma की अन्य किताबें

1

जीवनदायिनी नर्मदा

2 दिसम्बर 2022
0
0
0

नर्मदा नर्मदा नहीं है केवल नदी ये है जीवनदायिनी संस्कृति की वाहिनी सर्व शांति प्रदायिनी साधना की स्थली और मोक्षदायिनी नर्मदा के कंकड़  पुजते बन शंकर अम्रत तुल्य नीर रेवा गहन औ गंभीर डुबकी ल

2

संकट

2 दिसम्बर 2022
0
0
0

संकट संकट की इस विषम घड़ी में आज हास्य की बात न सूझे हृदय विकल है मन अधीर है पर रक्षा की राह न सूझे काल ने अपना जाल बिछाया घर के अन्दर सबको डाला कल कारखाने बंद हुए मजदूर के हाथ तंग हुए भूखो

3

मेरा सपना

2 दिसम्बर 2022
0
0
0

मेरा सपना बोझा ढोते.फुटपाथ पर सोते मैनें भी देखा है सपना एक घर हो टूटा सा छोटा सा बारिश में पानी टपकाता गरमी में आगी बरसाता चाहे जैसा भी हो एक घर हो अपना कचरे से पन्नी बीनते साथियों से टुक

4

प्रलयंकारी बरसात

2 दिसम्बर 2022
0
0
0

प्रलयंकारी बरसात हे प्रभु इस प्रलय काल में रक्षा करना उन बेचारों की घर हैं जिनके मिट्टी के सिर पर नहीं है खपरैल पालीथीन की छत बनी कर फट्टों से ही मेल इस प्रलयंकारी बरसात में घुप्प अंधेरी रात

5

शायद

2 दिसम्बर 2022
0
0
0

शायद तुमने पूछा तुम कहाँ हो तो हम वहीं हैं जहाँ थे यानी नर्मदा किनारे कभी कभी सोचती हूँ कि शायद मेरा जन्म ही यहीं के लिए हुआ होगा नर्मदा का पत्थर बनने कहते हैं नर्मदा के कंकड़ सब हैं शंकर

6

कोरोना कहर

2 दिसम्बर 2022
0
0
0

कोरोना कहर हाट बाग चौराहे सूने गलियां सूनी सड़कें सूनी बंद कपाट देवालय सूने ईश्वर एकटक देख रहे भक्त मंदिर का रस्ता भूले नदिया लहर लहर अब भी करतीहै पर इंसान नहाना भूले हर रोज जहां मेला

7

मेरे साईं

2 दिसम्बर 2022
0
0
0

पैदा बोट्टू का नाम नहीं किसी परिचय का मोहताज शिरडी साईं की परम भक्त सत्य साईं का भी पाया साथ 1818 में जन्मे शिरडी साईं का भक्त साईं का भक्त था परिवार साईं के द्वारा ही पाया  शारदा देवी सुंदर नाम छोट

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए