वो रात का समय मुछे बहुत अच्छी तरह याद है आज इस बात को पच्चीस साल बीत गए है पर यही
सोचती हूँ की आदमी के अंदर इतना गुस्सा क्यों होता है ज्यादातर आदमी अपनी
गुस्से को रोक ही नहीं पाते है और गुस्से में वह सब हो जाता है जिसका
पता ही नहीं होता है, उस दिन भी वही हुआ था हम सभी बच्चे अपनी छत पर खेल रहे थे और जब हमने देखा की
नीचे दो परिवार के आदमी और महिलाये लड़ रहे थे, किस बात पर लड़ाई थी इस बात का पता तो
नहीं था लेकिन वो दोनों लोग आपस में बहुत लड़ रहे थे कुछ
देर बाद लड़ाई बंद हो गयी और दोनों आदमी ओर महिलये अपने-अपने घर में चले गये उस रात
लाइट गयी हुई थी और गर्मी के कारण नींद नहीं आ रही थी सभी लोग छत पर घूम
रहे थे अभी लग-भग आठ बजे थे और नीच वो दोनों आदमी खड़े थे उन दोनों के पास कार थी
दोनों लोग कार में बैठे और एक दूसरे से फिर झगड़ा करने लगे, दोनों
का झगड़ा बहुत बढ़ गया था और दोनों ने अपनी-अपनी कार स्टार्ट( शुरू ) की और आपस में
दोनों ने कार की टक्क्रर की दोनों लोग गाडी को पीछे ले जाते और आपस में टकरा
देते ऐसा लगातार ही चलता रहा जब तक उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ कुछ
देर बाद कार बंद हो गयी और दोनों आदमी अपनी -अपनी कार में से उतरे और अपने घर चले
गए ,अब ये सब कुछ क्यों हुआ इस बात का तो यही कारण हो सकता है कि उनके गुस्से का
नतीजा सिर्फ यही निकला कि जब उनके अंदर गुस्सा था ,दोनों ने अपने गुस्से को
शांत करने के लिए दोनों ने अपनी कार पर गुस्सा निकाला ! ये सब में अपनी छत पर खड़ी होकर देख रही थी ओर सोच रही थी की ये कैसे हो सकता है की आप अपना गुस्सा रोक ( कंट्रोल) नहीं कर पाए अब आप समझ गए होंगे ,कि अगर गुस्सा आता है तो वह सब कुछ बदल देता है आपका व्यवहार और आपने
सोचने की शक्ति , इसलिए जितना हो सके उससे दूर रहे गुस्सा हमे हमेशा एक गलत दिशा की और
ले जाता है और हमे अच्छा सोचने से दूर करता है इसलिए आप गुस्से से दूर हो
जाए ओर अपने जीवन को एक अच्छी दिशा की और ले जाये , मेने भी अपनी जीवन में ऐसी लड़ाई कभी नहीं देखी थी ! अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और मुुझे ओर लिखने का प्रोत्साहन दे !
संजू .........