shabd-logo

मिट्टी का छोटा सा कण

26 सितम्बर 2023

27 बार देखा गया 27
मिट्टी का छोटा सा कण हूँ, छोटा सा है जीवन मेरा ।
अंधकार से जूझ रहा हूँ, आशा है कि होगा सवेरा ।। 

शिशुकाल में सोचता था, ये दुनिया कितनी सुंदर है ।
हर एक प्राणी प्रेम मग्न है, हर इंसान अति सुंदर है ।।

देव तुल्य समझा था मैंने, पढ़े लिखे इन इंसानों को ।
माना था आदर्श अपना, शिक्षा के इन विद्वानों को ।।

सोचा था मैं भी पढ़-लिखकर, इन जैसा इंसान बनूंगा ।
चलकर इनके आदर्शों पर, मानवता का मान बनूंगा ।।

लेकिन ये क्या पाया मैने, पढ़-लिखकर जब बड़ा हुआ तो ।
ये कोरे भ्रम निकले सारे, इन लोगों में खड़ा हुआ तो ।।

मेरे मन के सन्देहों ने, मुझको बीच राह में घेरा ।

मिट्टी का छोटा सा कण हूँ, छोटा सा है जीवन मेरा ।
अंधकार से जूझ रहा हूँ, आशा है कि होगा सवेरा ।। 

पढ़े-लिखे इन्ही लोगों में, न्यायनिष्ठा सोते देखी ।
सत्य का अभाव पाया, मानवता भी रोते देखी ।।

छल की पराकाष्ठा देखी, धर्मनिष्ठा खोते देखी ।
अपना स्वार्थ साधने हेतु, घोर हिंसा होते देखी ।।

शिक्षित होकर ये पाना था, चैन मन का खो जाना था ।
पता यदि ये मुझको होता, यहाँ कदापि नहीं आना था ।।

भोलापन मेरी दुनिया का, कहाँ गया मैं सोचता हूँ ।
निश्छल मन की वो सच्चाई, कहाँ गयी मैं खोजता हूँ ।।

यहाँ-वहाँ पर घूम-घूम कर, करता हूँ दुनिया का फेरा ।

मिट्टी का छोटा सा कण हूँ, छोटा सा है जीवन मेरा ।
अंधकार से जूझ रहा हूँ, आशा है कि होगा सवेरा ।। 
मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

बहुत सुंदर लिखा है आपने 👌 आप मुझे फालो करके मेरी कहानी पर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏

26 सितम्बर 2023

Kavita Rani

Kavita Rani

28 सितम्बर 2023

अवश्य 🙏🏻

1

मिट्टी का छोटा सा कण

26 सितम्बर 2023
3
4
2

मिट्टी का छोटा सा कण हूँ, छोटा सा है जीवन मेरा ।अंधकार से जूझ रहा हूँ, आशा है कि होगा सवेरा ।। शिशुकाल में सोचता था, ये दुनिया कितनी सुंदर है ।हर एक प्राणी प्रेम मग्न है, हर इंसान अति सुंदर है ।।

2

भारत माँ की पावन धरती

28 सितम्बर 2023
2
3
0

भारत माँ की पावन धरती, महापुरुषों की खान रही है ।मानवता और भाईचारा, ये इसकी पहचान रही है ।।वसुधैव कुटुम्बकम ही, भारतवर्ष की रीति है ।पहले वार नहीं करते हैं, ये ही हमारी नीति है ।।श

3

मित्रता

2 अक्टूबर 2023
1
2
0

मित्र धर्म इस दुनिया में,सारे धर्मों से ऊपर है ।हर बंधन की जंजीरों से,रिश्ते नातों से ऊपर है ।।कोई रीति-रिवाज नहीं इसमें,बस प्रेम ही इसकी भाषा है । एक मित्र मित्र का हित चाहे,बस ये इसकी परिभाषा ह

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए