shabd-logo

मुझे प्यार तुमसे कुछ और है... !!!

22 फरवरी 2016

136 बार देखा गया 136
featured image

आज का ख्याल ताज़ा है कुछ और है
तुमसे मिलने की बात ही कुछ और है
नहीं रहता था पहले इन्तजार किसी घडी का
जो अब तुम हो ये एहसास कुछ और है...

तेरे हाथ जो मेरे हाथ में यूँ रहे हमेशा 
ये अनकहे जज़्बात मेरे अब कुछ और है
देखता भी रहूँ और सोंचता भी रहूँ तुझे अब
ना रहे ख्याल मुझे कुछ, वो ख्याल कुछ और है

है सामने तस्वीर भी तेरी और तू भी मेरे पर
मचल उठे जज्बात वो जज्बात कुछ और है
कहने की कोशिश कल भी की आज भी है कोशिश 
ना समझ सके तुम कुछ तो वो बात कुछ और है

देख लेना कभी आईने में खुद को करीब से
जो मुस्कान तेरे होठों पे है वो मुस्कान कुछ और है
लौट आना तुम मुझसे फिर ये कहने बेहया
तुम्हे जितना है मुझसे, मुझे प्यार तुमसे कुछ और है..

1
रचनाएँ
nargishimanshu
0.0
ये आयाम कविताओं का एक संग्रह है जो दिल को सुकून से भरने की कोशिश करेगी...और आपके दिल पे एक हलकी सी दस्तक देगी... नर्गिस - मेरी कविताओं की प्रेरणा है.. शायद इन शब्दों में आपको आपकी नर्गिस मिल जाये...

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए