shabd-logo

मुर्दो की चौपाल

10 मई 2021

457 बार देखा गया 457


एक बार यूहीं शमशान के पास से निकल रहा था

गौर से देखा तो वहाँ मुर्दो का चौपाल चल रहा था

जो कल तक एक दूसरे को काटने के लिए बने थे कसाई

आज ऐसे बैठे थे जैसे हो भाई भाई

उनकी चर्चा का विषय था ऑक्सीजन की कमी

इस पर बात करते हुए सभी के आँखों में थी नमी

जात पात रंग वर्ण किसी का न भेद था

बस सभी को मात्र ऑक्सीजन न मिलने का खेद था

जीवन के कितने ही सपने संजोये थे

भविष्य की अगणित योजनाओ के बीज बोये थे

अगर हमको भी समय पर ऑक्सीजन मिल जाता

तो जीवन का दीप यूँ असमय न बुझ पाता

एक न एक दिन हर किसी को यमराज के पास जाना है

और चित्रगुप्त से अपने पापो का हिसाब करवाना है

अगर प्रकृति के साथ यूँ खिलवाड़ न किया होता

सौ नहीं तो कम से कम 6-7 साल और जिया होता

इमारतों और कारखानों के साथ 2-4 पेड़ लगाए होते

तो यूँ ऑक्सीजन की कमी के चलते प्राण न गवाए होते

मुर्दो की भीड़ में एक बिलकुल मौन था

न जाने वो भला मानस कौन था

मुर्दो ने उससे पूछा तुम्हे कौन सी बात सताए जा रही है

वो बोला मुझे तो जो जिन्दा है उनकी चिंता खाये जा रही है

मनुष्य आधुनिकता की दौड़ में अँधा हुए जा रहा है

भौतिकता के पीछे भाग कर नैतिकता खोता जा रहा है

अगर वो समय रहते ये बात नहीं समझ पायेगा

तो कल वो भी हमारी ही चौपाल का हिस्सा बन जायेगा

1

जय महाकाल

23 मार्च 2021
0
0
0

वह साकार है ,वह निराकार है वह सृष्टि का आधार है वह धरा है , वह व्योम है वही शिव है , वही सोम है। वह मृत्यु का सागर है वह जीवन की गागर है वह ज्ञान का समुद्र है वही काल है , वही रूद्र है।वह सुधा है , वह गरल है वह जटिल है , वह सरल है वह प्रचंड है , वह प्रबल है वही अटल है ,

2

होली

27 मार्च 2021
0
0
0

मोहल्ले में होलिका दहन का आयोजन हो रहा था मन में विचारो का सैलाब उमड़ रहा था कल करेंगे मज़े, एक दम दिल खोलरंगो के साथ होगा, मस्ती का माहौलनाचेंगे, नचाएंगे, रंगो में नहाएंगे जात-पात का भेद भूल, मिलकर धूम मचाएंगेएक रंग में रंगे चेहरों की क्या होगी पहचानन होगा कोई ईसाई, न सिख, न हिन्दू और न मुस्लमान स

3

बचपन

10 अप्रैल 2021
0
0
0

स्कूल न जाने के लिए पेट का गड़बड़ हो जाना टीचरों की डाँट पर आँखों से टेसुओं का बह जाना पेंसिल को दोनों तरफ से छीलना, रबड़ को गोदना दोस्तों के साथ मौज मस्ती में स्कूल टाइम का बीतना वो २६ जनवरी का स्कूल में खाना और पद संचलन याद आता है मुझे मेरा वो बचपन विष-अमृत हो या हो छुप्पन-छुपाई सिथोलिया हो या

4

मुर्दो की चौपाल

10 मई 2021
0
0
0

एक बार यूहीं शमशान के पास से निकल रहा था गौर से देखा तो वहाँ मुर्दो का चौपाल चल रहा था जो कल तक एक दूसरे को काटने के लिए बने थे कसाईआज ऐसे बैठे थे जैसे हो भाई भाई उनकी चर्चा का विषय था ऑक्सीजन की कमी इस पर बात करते हुए सभी के आँखों में थी नमी जात पात रंग वर्ण किसी का न भेद थाबस सभी को मात्र ऑक्सीजन

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए