नववर्ष के स्वागत मे,
नई खुशी, नई उमंगे लाएंगे,
हो नया सवेरा सभी के जीवन में,
निराशा के अंधेरों को,
मिलकर दूर भगाएंगे,
नए-नए सपने, नए अरमान ले,
नए-नए ख़्वाब बुनेंगे,
भूल पुरानी बातों को,
नववर्ष का उत्साह मनाएंगे,
जिंदगी की राहों में,
मिल जाए तूफान भी गर,
तूफानों से डटकर टकराएंगे,
हकदार हम जिस खुशी के,
उसको अपने घर ही ठहराएंगे,
आंखों में सजे हैं, जो भी सपने,
उन सपनों को पूरा कर दिखायेंगे,
नववर्ष के स्वागत में,
नई खुशी, नई उमंगे लाएंगे,
जला के सब के दिलों में
खुशी के दीप सब संग,
हम भी संग-संग मुस्कुराएंगे...
नववर्ष की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं...
-दिनेश कुमार कीर