shabd-logo

पागल

9 नवम्बर 2021

41 बार देखा गया 41

वह पूरे मोहल्ले में पागल के नाम से मशहूर था, वह कहां से आया था किसी को पता नही था, पर इस मोहल्ले में आए करीब दो साल हो गए , वह कभी किसी को परेशान नही करता है और न ही ऐसी कोई हरकत करता है जिस से लोग उसे भगा देते, बस वह दिन भर बस स्टॉप पर बैठा रहता है या फिर हनुमान जी के मंदिर के बरामदे में रहता है, किसी ने कुछ दिया तो खा लिया नही तो भूखे पेट ही सो जाता था , वैसे प्रमोद काका के यहां से उनकी पत्नी दोपहर  में एक टाइम का खाना उसे खोज कर खिलाती है, वो भी इसलिए की उसकी शक्ल कुछ कुछ उसके बेटे से मिलती जुलती है, जो कैंसर से कुछ साल पहले ही गुजर गया था, और शाम का खाना कोई न कोई दे देता था, किसी को उसका नाम नही पता था, उसका एक ही नाम था पागल, ।
एक काम वह प्रतिदिन करता था , जब छोटी बच्चियां स्कूल जाने लगती जो पास ही था, तो वह उनके साथ जाता और उन्हे लेकर भी आता, जैसे उनका बॉडी गॉर्ड हो,।
एक दिन कोई शराबी एक बच्ची को छू लेता है और वह बच्ची डर के मारे रो देती है तो वह उस शराबी को बहुत मारा था अगर लोगो ने उसको बचाया नहीं होता तो वह उसे मार देता, छोटे बच्चे भी उसे चॉकलेट देते घर में जो भी बनता तो बच्चियां उसके लिए छुपा कर रखती थी और उसे दे आती थी, मतलब की बच्चो को वो चहेता था, बच्चो को देख वह कई करतब करता , नाचता , और बच्चे खुश होते तालियां बजाती थी,  !
एक दिन एक कार उस जगह से गुजरती है और उसमे से एक आदमी उस पागल को देखता है तो वह गाड़ी रोकता है और उतरकर उसके पास आता है और उसे देखता है और कहता है," छोटे मालिक , छोटे मालिक, ! पागल भी उसे ध्यान से देखता है और मुस्कराया और फिर बस स्टॉप पर बैठ गया, वह आदमी उसे देख रोने लगता है और किसी को  फोन करता है , लोग उसको देख पूछते हैं, " भाई आप इसे जानते हो, ,? वह कहता है ," ये हमारे छोटे मालिक है, इनके सामने ही इनकी एक छोटी बच्ची और पत्नी का एक्सीडेंट हुआ था, वो दोनो इनके हाथों में तड़प तड़प कर मरी थी , उसके बाद ये पागल हो गया और एक दिन घर से गायब हो गया, ढाई साल से ढूंढा जा रहा है कहां कहां नही ढूंढा, आज बहुत नसीब अच्छा था की मैं इस जगह से गुजरा, बहुत बड़े बिजनेस मैन हैं ये आज पागलों कि तरह पड़े हैं,,,! उसी समय पागल अचानक सड़क पर दौड़ने लगा और एक वैन जो अंदर से बाहर आई थी उस पर कूद पड़ा,उसके कूदने से वैन का ड्राइवर हड़बड़ा कर स्टेयरिंग घुमाता है, तभी अंदर से चीखते हुए मेघा की मां और बहन आते हुए कहते हैं मेरी बच्ची मेघा को उठा लिया मेरी बच्ची को उठा लिया, उधर वैन दूसरी तरफ भागने लगी ,वह पागल वैन के  दरवाजे से लटक गया था, ये देख जिस आदमी ने उसे मालिक वह भी वैन की तरफ  दौड़ लगा देता है, और भी बहुत से आदमी उस तरफ भागते हैं, वैन के अंदर से एक आदमी हथौड़ा निकाल कर पागल के सर पर जोर से मारता है ,पागल चीख कर गिरता है, लेकिन तब तक पब्लिक ने वैन को चारो तरफ से घेर लिया था, ड्राइवर वैन छोड़कर  भागता है, वैन से वह आदमी निकलता है जिसने पागल को हथौड़ा मारा था ,उसके हाथ में पिस्टल था और दूसरे से उसने मेघा को पकड़ रखा था वह कहता है मुझे जाने दो नही तो इस बच्ची को मार दूंगा , सब घबरा कर साइड देते हैं तभी अचानक पागल उठ कर उस आदमी की पिस्टल झपट लेता है और उसके कनपटी पर बड़ी जोर से घुसा मारता है बच्ची तो छूट जाती है  पर वह आदमी उस से पिस्टल छीन कर उस पर गोलियां चलाता है जो पागल के कंधे और पैर में लगती है, पागल उसका पिस्टल फिर भी छीन लेता है, तो वह उसे जोर का झटका देता है जिस से वह नीचे गिरता है और उसका सर फिर फुटपाथ पर टकराता है और वह बेहोश होता है , इतने में पब्लिक गुंडे को पकड़ लेती है और उसकी धुनाई शुरू करती है ,पागल का परिचित उसे उठाकर हॉस्पिटल के लिए भागता है, ।बच्ची को मां अपनी गोद में लेती है सभी कहते हैं अगर पागल ना होता तो बच्ची तो गई थी ,।
हॉस्पिटल में पागल को होश आता है तो उसके सामने उसके माता पिता और उसका  ड्राइवर जिसने उसे देखा था सब खड़े हैं, वह उन्हे पहचान लेता है उसका पागलपन एकदम ठीक हो गया था , उसकी गोलियां निकल दी गई थी , उसके पास एक दिन पहले का न्यूज पेपर दिखता है तो फ्रंट पेज पर उसकी तस्वीर दिखाई देती है तो वह उठाकर पढ़ता है तो उसके बारे में पूरी कहानी छपी थी, उसी समय मेघा के साथ वो सभी बच्चियां चॉकलेट और फ्लावर लेकर आती हैं, उन्हे देख जतिन बहुत खुश होता है, उसने पेपर में सब पढ़ ही लिया था उसे सब पता चल गया था, उसके माता पिता उसे वापस ले जाना चाहते हैं तो वह कहता है हम अपना कारोबार यही शिफ्ट कर लेते हैं, क्योंकि वह पुरानी यादों में नही जीना चाहता है,।।

काव्या सोनी

काव्या सोनी

Bahut hi accha likha aapne 👌👌

10 नवम्बर 2021

Dinesh Dubey

Dinesh Dubey

10 नवम्बर 2021

धन्यवाद जी

sayyeda khatoon

sayyeda khatoon

🙇🙇👍👍👍

10 नवम्बर 2021

Dinesh Dubey

Dinesh Dubey

10 नवम्बर 2021

🙏🙏🙏🌹

1
रचनाएँ
पागल
0.0
एक ऐसे लड़के की कहानी है जो किसी घटना की वजह से पागल हो जाता है,

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए