shabd-logo

परियां -7

11 जनवरी 2022

31 बार देखा गया 31
🥀🌴🥀सोनालिका के इंतजार में माँ परेशान हो रही है ।अँधेरा घिरने को है । बरसात के शाम वैसे भी जयादा अँधेरी दिखती है । बरसात मे लेट होने के वजह से सोनलिका कुछ ज्यादा ही  तेज स्कूटी चला रही है । साहिल का भी वहीं हाल है ।

आचनक से सोनालिका की स्कूटी स्लीप ,एक मोड पर मोड़ते हुए कर गई । इस वजह से फिर एक बार और लेट हो गई । इस कारण साहिल को भी रुकना पड़ रहा है  ।रास्ते में थोड़ी सी फर्स्ट ऐड के वे दोनों अपने अपने घर आ जाते है । सोनालिका की माँ को बेटी को देख जान में जान आई । हल्की फुल्की खरोच देख माँ  चिन्तित होने लगी तो
सोनालिका ने सभी सिरे से ख़ारिज किया और बताई कि उसके एक कलिग ने उसे फर्स्ट एड दिलाने में मदद किये है ।चिन्ता की कोई बात नहीं है अब । सोनालिका को उसकी माँ ने जल्दी जल्दी अपनी बेटी को गर्म दूध और हल्दी लेकर पिलाई ।सेम हाल साहिल के घर का भी  है ।
गर्म दूध के साथ दोनों दोनों को याद करते है ।
दोनों ही दोनों की सुखद यादो में खो जाते है । फिर ऐसे ये दोनों भी सुखद सपने में खो गए।

सोनालिका को पेड़ के नीचे बाली बारिस याद आ जाती है ,और उनके  रोम रोम में सिरहन सी आ जाती है ।ऐसे ही सुखद यादें दोनों को आते रहे है रात भर । सुबह फिर मिलेंगे हम इस इंतजार में एक सुखद सपनो में खो दोनों सो जाते है । सोनालिका फटाफट नहा धो ऑफिस जाने के लिए तैयार हो गई , तो माँ ने कहा बेटी तुम्हें  चोट लगा है तो एक दिन आराम कर फिर जाना ऑफिस ।
  
सोनालिका माँ को बताती है -माँ मैं ठीक हूँ ऑफिस मेरे कलिग ही मुझे छोरेगे । वैसे हम दोनों को एक ही जगह तो जाना है । पास बाली रेस्टुरेंट में वह मेरा इन्जार करेंगे ।मैं लेट हो रही हूँ । चलती हूँ माँ । कह कर वह ऑफिस चली जाती है।माँ भी सोचती साथ में कलीग रहने से अच्छा ही है, वैसे भी उसे चोट लगी है ।

सोनालिका और साहिल के जिन्दगी में जैसे पर लग गए है ।एक सेकण्ड वाइफ नामक रेस्टुरेंट में साहिल सच का पहले से ही सोनालिका का इंतजार कर रहा होता है ।
    दोनोने एक एक प्याली गरमा गरम चाय ली फिर चल दिए ऑफिस के ओर ।  दोनों की बातें जैसे रास्ते भर में खत्म ही नहीं हो रहा है । इतनी ढ़ेर सारी बातें करने के लिए दोनों के पास है जैसे ।
ऑफिस के रास्ते खत्म हो गए ,लेकिन इनकी बातें खत्म ही नहीं हो रही है । ऑफिस में बस सिर्फ काम की ही बातें हो पाती है । दोनों में इतने नजदीकियां आ जाने के वावजुद भी ऑफिस में इस बात की भनक भी नहीं लगी है ।बस सिर्फ सब इतना जानते है कि दोनों के बीच करवाहट
कम  हो गये है ।

अब ये लगभग रोजाना ही  होने लगा है कि, सोनालिका अपने कलिग के साथ ही ऑफिस जाने लगी है ।एक बार माँ ने    टोका भी बेटी... तेरी चोट तो ठीक हो गई है ...फिर भी तू खुद से नहीं जा रही है.....।इस बात पर सोनलिका कह जाती है माँ  एक ही जगह तो जानी है  फिर दो जगह तेल क्यों जले ...बेटी की बात भी माँ को जचा था ।

मा को अपनी बेटी पर पूरा विश्वास है । माँ इंतजार में है फोटो के बारे मे भी बेटी कोई निर्णय उन्हें सुनाएं ।
बेटी है जो फोटो को पलट कर भी नहीं देखी है .....।😄

माँ ऑफिस के कलिग को देखी नहीं है ।सोनालिका ने कभी मिलाने की जिक्र भी नहीं किया ।
साहिल सब बातों को जानते हुए अपने समय को फूल इंजॉय में लगे है ।वह तो बस जानना चाहता है कि सोनालिका सब जानते हुए ना ही कोई फोटो के बारे में कोई खबर भेजी और ना ही कोई जिक्र वह उनसे ही की है । फिर वह सोच को यूँ ही  टाल जाता है ।

एक शाम माँ पापा दोनों ने ही सोनालिका और साहिल को एक रेस्टुरेंट में चाय पीते हुए देखा माँ को खुशी का ठिकाना नहीं रहा  है । वह खुश हो उससे मिलाना चाह रही है ....।वह सोच रही है आखिर बेटी ने उसके दिए फोटो को पसंद कर ली ...। लेकिन बेटी ने अब तक उसे बताया क्यों नहीं । बेटी से तभी इस मिलने की चाहत को उनके पति रोका कहा ...जब बेटी तुम्हारे पसंद को पसंद कर रही इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है ।

उन दोनों ने उन्हें वैसे ही छोड़ घर चलें गए ।बेटी आधा घंटा बाद घर आई तो..... माँ  से कुछ और बहाना बना गई
माँ को समझ नहीं आया...बेटी उनके पसंद के लड़के के साथ हो कर भी सच क्यो नहीं बता रहीं हैं । बेटी सोच रही है ,माँ आज इतनी ज्यादा पूछ ताछ क्यों कर रही है ।

माँ सोच ने लग जाती बेटी के सच ना बोल पाने के क्या कारन हो सकते है ।माँ ने सोनालिका के पापा हरी जी बात की , क्या मै बेटी से इस मामले में ठीक से बात कर सकती हूँ ...तो हरी जी ने सिरे से नकार दिया ये काम उन्होंने सोनालिका कोअप्ने मन सो बात जब भी करेगी उसी के ऊपर  छोड़ देने बोलते है ।

इधर मस्त गुनगुनाते हुए सोनालिका के दिन रात कट रहे है ।घन्टों घंटो कॉलिंग कर बात करने में उसके बितने लगे है । वह भी सोच रही हैं कि  माँ पापा से इस बारे में बात कैसे करें ।  वह भी उसी अधेरबुन में रहने  लगी है ।

इधर सोनालिका सोचती जब तक घर बाले से इस रिश्ते को मंजूरी ना मिलेगी ऑफिस स्टॉफ से छुपा के रखेंगे ।
ये दोनों बस अब सबसे  छुप छुप  इश्क फरमाने लगे है ।

कहा भी गया है इश्क मुश्क छुपाते नहीं छुपते तो बस इनके ऑफिस में भी अब  यही हो रहा है । ऑफिस में हर ओर यही गोसिप हो रही है । और सबके मनोरंजन के किस्से बने हुए है ।

अब अक्सर ही दोनों सबसे छुप कर मिलने लगे है दोनों ही सेटल है। ज्यादा चिन्ता दोनों को ही करने की जरुरत नहीं हो रही है । जिन्दगी आगे भी विंदास ही होने वाली है ।

बेटी की इश्कबाजी के किस्से माँ तक भी पहुचने लगे है पर माँ कैसे सबको समझाये  कि ये लड़का उन लॉगो ने ही पसंद किये है .......।

आगे दोनों के शुभ विवाह की तैयारी होगी शायद 😄

🙏🏻


9
रचनाएँ
परियां
0.0
परियां होती बेटियां जानने के लिये आगे पढ़ते रहें.. परियां आपको आसमां के सैर कराते मिलेगी.. औऱ आप आसमां में खोते... हुये.. 🌸🌸
1

परियां

11 जनवरी 2022
0
0
0

🌺🌺🌿परी ! जिसकी कल्पना एक अति ,- सुंदर वाला के रूप में होगा । वहीं तो थी वो , नाम था प्रीती । नाम के अनुसार ही काम , जो एक बार उनसे मिल ले , तो उसी से उसको प्रीत

2

परियां -2

11 जनवरी 2022
1
0
0

🌸☘️🌸प्यारी प्रीति की एक दोस्त है , उसके ही जैसी केयरफुल रहने बाली । उसका नाम है आरुषि । आरुषि भी सुंदरता की ही मूरत है । विचार , व्यवहार भी प्रिती के ही जैसा ।इसलिये शायद वो प्रिती की इत

3

परियां -3

11 जनवरी 2022
0
0
0

☘️💐☘️आरुषि तैयार होकर चाँद सी दुल्हन बन जाती है , देखने बाले , हर किसी की नज़र आरुषि पर ही थम सी जाती है । वह कोई स्वर्ग की अप्सरा सी लग रही है । संयोग ऐसे बन पड़े है

4

परियां -4

11 जनवरी 2022
0
0
0

🌻🦋🌻सोनालिका और साहिल दोनों ही अपने - अपने केरियर को लेकर बहुत परेशान रहता है । दोनों को ही बेस्ट केरियर चाहिए । दोनों की सोच भी लगभग एक सी ....।संतुष्टी में थोड़ी कमी । सदा दूसरो के लिये ज्याद

5

परियां -5

11 जनवरी 2022
0
0
0

🌻💐🌻सोनालिका कुछ रातो से सो नही पा रही है ,साहिल को हत्या के जुर्म में सजा हो जाती है । अब साहिल की सारी अच्छाई एक एक करके सोनालिका के आँखों में घुमने लग जाती है वो सोचने लग जाती है कि क

6

परियां -6

11 जनवरी 2022
0
0
0

🌿🌸🌿सोनालिका जब सुबह जागी तो, उसे रात बाली सारी सपने याद आ रही है , उसके जिस सपने में बस , साहिल ही साहिल है ,जिसमें वह कभी उसके साथ कॉफी तो कभी ठन्डई साहिल के साथ ले रही है।&n

7

परियां -7

11 जनवरी 2022
0
0
0

🥀🌴🥀सोनालिका के इंतजार में माँ परेशान हो रही है ।अँधेरा घिरने को है । बरसात के शाम वैसे भी जयादा अँधेरी दिखती है । बरसात मे लेट होने के वजह से सोनलिका कुछ ज्यादा ही तेज स्कूटी चला रही है । साह

8

परियां -8

11 जनवरी 2022
0
0
0

🍃💓🍃दीपावली नजदीक आ गई है माँ साफ सफाई में लग गई है ।बेटी सोनालिका को हिदायत मिलती है कम से कम वह अपना कमरा खुद से अच्छी तरह साफ करेगी ही ।इधर बेटी को घूमने और गप्पे लड़ाने से फुर्सत ही नहीं है

9

परियां -9

11 जनवरी 2022
0
0
0

🌿🌸🌿साहिल के सपने में भी बस सोनालिका और बस सोनालिका ही है। वह भी ऐसे ही सपनो में ही पड़ा रहता है ...और सोचता है जब माँ पापा बेटी सभी उन्हें पसंद करते है , तो कुछ बोलते क्यों नहीं है

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए