20 फरवरी 2022
बात करो तो लफ्ज़ो से भी खुशबू आती है,
लगता है उस लड़की को भी उर्दू आती है।
~ मंगलम
2 फ़ॉलोअर्स
D
<p>बुढ़ापे की खास कमजोरी है कि, उसमें पद की लालसा तो भयंकर हो उठती है, लेकिन वह नयी पीढ़ियों की नयी
<p>वो इतना रोयी थी लिपटकर मुझसे <br> कि आज भी सीली रहती है मेरी वो शर्ट <br> <br> कानों में आज भी
<p>भिन्न-भिन्न फूलों को जब साथ मै है पिरोया जाए<br> अद्भुत मनोरम माला बन जाए,यही विविधता मै एकता कह
रात भर बरसात हुई और पेड़ हरे हो गए कौन कहता है पानी का कोई रंग नहीं होता.... ~ मुदित श्रीवास्तव
जो लोग ये समझ नहीं पाते कि औरत क्या चीज़ है, उन्हें पहले ये समझने की ज़रूरत है कि औरत चीज़ नहीं है! ~ मंटो | #पुण्यतिथि
ग़रीब व्यक्ति की हाय और दोगले व्यक्ति की राय कभी नहीं लेनी चाहिए। ~ अज्ञात
स्त्री के 'आँसुओं' के सामने पुरुष बेबस हो जाता है। ~ हरिवंशराय बच्चन फोटो साभार ~ पगलैट फिल्म से
जब पुरुष किसी स्त्री को प्रेम करता है, तो उसका प्रेम भी बौद्धिक होता है। वह उसे भी सोचता-विचारता है। उसके प्रेम में भी गणित होता है। स्त्री जब किसी को प्रेम करती है, तो वह प्रेम बिलकुल अंधा होता है। उ
बहुत कुछ के सापेक्ष कुछ न होने का अपना सौंदर्य है,,,,,,
चाहे कोई दार्शनिक बने साधु बने या मौलाना बने, अगर वो लोगों को अंधेरे का डर दिखाता है, तो ज़रूर वो अपनी कंपनी का टॉर्च बेचना चाहता है। - हरिशंकर परसाई
छत पर अपने बाल सुखाने आ जाओ, तुम्हें देखने शायद धूप निकल आए।
जब सम्बंध स्पष्ट न हो तो यह निर्णय करना कठिन होता है कि किस तरह चला जाये - कुछ आगे , साथ या हट कर !
. आपसे कम क़ाबिल लोगों का आप पर शासन करना, राजनीति से दूर रहने की सज़ा है. - प्लेटो
पुरुष प्रेम सतत करता है, पर, प्रायः, थोड़ा-थोड़ा, नारी प्रेम बहुत करती है, सच है, लेकिन, कभी-कभी। ✍️रामधारी सिंह 'दिनकर' 🌻
हमारा प्रेम एक प्रज्वलित दीप है, तुम उस दीप की शिखा हो, मैं उस की छाया .! ~ अज्ञेय #ValentinesDay
सांझ ढले परिंदे भी घर लौट आते हैं, आसमां में उड़ा जा सकता है, बसा नहीं।
सफ़र जहाँ से शुरू किया था वहीं पहुंच गए बेटों को बहू और बेटियों को दामाद ले गए। ~ अज्ञात
दुनिया माने बुरा तो गोली मारो,डर के जीना है कोई जीना यारों!❤️ #RIP 🙏💕 #Arey_Pyar_Kar_Le 🎸❤️
इश्क़ उनसे कीजिए जो आप में सकारात्मक बदलाव लेकर आएं, वरना प्रभावित तो मदारी भी कर लेता है। - अज्ञात
सत्ता का तन ढकते ढकते मीडिया ख़ुद नंगी हो गई।
बात करो तो लफ्ज़ो से भी खुशबू आती है, लगता है उस लड़की को भी उर्दू आती है। ~ मंगलम
देखी थी एक रात तेरी ज़ुल्फ़ ख़्वाब में , कसम खुदा की जब तलक मैं जिया परेशान ही रहा। ~ मंगलम
जब से उसने चेहरे पे जुल्फ को बिखेरा है, हसरतों की दुनिया में दूर तक अंधेरा है ... ~ मंगलम
शादी-शुदा जिंदगी भी एक युद्धक्षेत्र है , जहां पत्नी रशिया – पति यूक्रेन – और परिवार वाले नाटो हैं॥
रिश्वत अकेले नहीं आती। देने वाले की बद्दुआ, मजबूरियां, दुख, वेदना, क्रोध, तनाव, चिन्ता भी नोटों में लिपटी रहती हैं। - अज्ञात
This barber set up a library instead of TV for his customers. The person who reads book will get a discount on haircut.
हाँ स्त्री हूँ मैं ........ दिखा दो मुझे एक भी जगह, जहाँ मेरे वर्चस्व के निशान नहीं , ये तो मेरा बड़प्पन है कि मुझे अभिमान नहीं। #InternationalWomensDay
The ancient Indian temples never cease to amaze anyone. The single sculpture shows the three movements of Gau Mata feeding her calf. Just Imagine the level of Creativity our ancestors had.
एक आदमी का मरना मौत है, एक लाख आदमियों का मरना तमाशा है। ~ मंटो
ज़िंदगी में इतना तो संघर्ष कर ही लेना चाहिए, कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दूसरों का उदाहरण न देना पड़े।
शराब पीने वाला सिर्फ़ शराब ही नहीं पीता, माँ की ख़ुशी, पत्नी का सुकून, बच्चों के सपने और पिता की प्रतिष्ठा सब एक ही घूँट में पी जाता है। ~ Manglam
अश्लीलता हमारी अपनी खोज है, ईश्वर की नहीं। अगर ईश्वर की खोज होती तो वह हमें कपड़े पहनाकर पैदा करता। ~ ओशो
जिस तरह केवल बल का होना आपको पुरूष नहीं बनाता, ठीक वैसे ही केवल सौन्दर्य आपको स्त्री नहीं बनाता। ~self
6:00 का अलार्म लगा कर 5:59⏰ पर उठ के उसे बंद करके वापस सोने में ऐसी फीलिंग आती है, जैसे बम डिफ्यूज कर दिया हो।😃😃 😂😂😂😂
रिश्तों में वक़्त दीजिए बड़े बड़े तोहफ़े नहीं, ताजमहल दुनिया ने देखा है, मुमताज़ ने नहीं। ~ अज्ञात
. सब प्रेम नहीं माँगते कुछ तुमसे तुम्हारी पीड़ा भी मांगते हैं, मांगने वाले हर व्यक्ति भिक्षुक नहीं होते कुछ बुद्ध भी होते हैं..!! ~ मंगलम्
पहला आंदोलन शायद बीज ने किया होगा मिट्टी के विरुद्ध और फूट पड़ा होगा पौधा बनकर। या फिर शिशु ने कोख़ के भीतर किया होगा जन्म लेने के लिए। हर बार आंदोलनकारी को प्रेम मिला है मिट्टी से भी और म
Statue of Diana the Huntress in a landscape by Charles Meynier (1768 – 1832).
न आंधियां डरा सकें, न मुश्किलें डिगा सकें हमें हमारे राहों से न काफिले हटा सकें...
"तुम्हारी निन्दा वही करेगा, जिसकी तुमने भलाई की है।" ~ईश्वरचंद्र विद्यासागर
मनुष्य सबसे बड़ा तब होता है, जब वह किसी बच्चे की मदद के लिए घुटनों के बल खड़ा होता है। ~ पाइथागोरस
पत्थर में भगवान होते हैं लोगों को ये समझाने में धर्म सफल रहा है लेकिन इंसान में इंसान होता है ये समझाने में धर्म अब तक विफल रहा। ~ अज्ञात
विवाह असफल या नाकाम होने पर अपनी बेटी का स्वागत करें , क्योंकि एक मरी हुई बेटी से तलाकशुदा बेटी ज्यादा अच्छी होती है