क्या आपको मालूम है, अनजाने में ही सही पर हम सब ज़िम्मेदार हैं पृथ्वी को सर्वनाश की और अग्रसर करने में।
यदि इसी गैर-ज़िम्मेदारी से हम सब पृथ्वी का दोहन करते रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब हमको रहने के लिए दुसरे planet पर जाना होगा। या यूँ कहें के रहने को कोई जगह ही नहीं बचेगी ।।
अभी भी समय है चेत जाइये!!
#पौधे लगाइए उनकी देखभाल भी कीजये।
#जल की बर्बादी न कीजये।
#कचरा फैला कर पृथ्वी दूषित न कीजये।
#पॉलिथीन का प्रयोग बंद कीजये ।
ये आपकी पृथ्वी है, जैसे अपना घर साफ़ सुथरा रखते हैं वैसे ही इसको भी प्रेम कीजये। तभी जीवन मुमकिन है।
..........
वृक्ष लगाओ पृथ्वी बचाओ।।
"बचपन की धूप को छावं शजर देते हैं,
भटके मुसाफिर को आराम शजर देते हैं,
सुकूँ के लम्हे
माँ की गोद सा मज़ा देते हैं
शजर हमको जीने की तमाम नेमतें देते है ।।