इस किताब में संग्रहित सभी कविताओं का विषय प्यार हैं। अगर आपको कभी किसी से प्यार हुआ होगा तो आप इनमें वर्णित कविताओं को व्यक्तिगत जीवन में अनुभव जरूर करेंगे। प्यार जीवन की वह पूंजी हैं जिसे पाकर दरिद्र मनुष्य भी खुद को धनवान समझता है,और जिसके जीवन में प्यार नही तो उसे सोने से बना महल भी राख प्रतीत होता है। जीवन का प्रथम और अंतिम लक्ष्य सिर्फ प्यार को प्राप्त करना तथा बंटना होना चाहिए। जिससे की हमारे चारों ओर खुशहाली ही खुशहाली हो।और हम जीवन का निर्वाहन आंनद पूर्वक कर सके।
0 फ़ॉलोअर्स
2 किताबें