shabd-logo

प्यारे दोस्त

7 अगस्त 2022

15 बार देखा गया 15
अमर और विकास दोनो ही एक साथ एक ही ऑफिस में काम करते थे ,और दोनो ही बहुत गहरे मित्र भी बन गए थे , विकास का परिवार तो इसी शहर में रहता था , पर अमर तो ट्रांसफर होकर यहां आया था ,दोनो हम उम्र थे साहसी अभी दोनो में से किसी की नही हुई थी ,अभी दोनो ही अठाईस के ही थे , दोनो ही स्मार्ट और अच्छी पर्सनैल्टी के मालिक थे ,*"!!
दोनो की दोस्ती देख तो कई बार ऑफिस के लोग मजाक भी करते थे की शादी भी दोनो आपस में ही करेंगे ,*"!!
वैसे कई लड़कियां उन्हे प्रपोज भी करती थी तो कभी अमर को विकास को प्रपोज करने वाली पसंद नही आती थी तो कभी विकास को अमर की इतनी दोस्ती के बाद भी अमर कभी विकास के घर नही जा सका उसका कारण ये था की उसे शनिवार और रविवार की छुट्टी मिलती थी तो वह सीधे अपने घर चला जाता था वहां उसके माता पिता अकेले रहते थे , और यह रहते हुए भी वह दिन में सर्विस करता था और शाम में इंटरनेशनल  शेयर ट्रेडिंग में लगा रहता था उसके पास एक मिनट की फुरसत  नहीं रहती थी , सुबह से शाम तक का एक एक मिनट तय था,उसका देखा देखी विकास भी वैसा हो गया था , दोनो के घर वाले ही परेशान थे की ये दोनो दोस्त कब सुधरेंगे कब शादी के बारे में सोचेंगे ,सिर्फ कमाने के चक्कर में रहेंगे तो घर संसार कब देखेंगे ,*"!!

आज अमर को ऑफिस के काम से बाहर जाना था मतलब अधिक दूर नही यही शहर के पास ही जाना था , उसका दिल तो विकास को छोड़कर जाने को नही कर रहा था , पर मजबूरी थी ,*"!!
शाम को विकास अमर के  घर  पहुंचता है तो वह उसे आज खोया खोया लगता है ,विकास पूछता है ,*"क्या हो गया मेरे भाई को ,आज कुछ रंगत बदली बदली लग रही  है ,*"!!
अमर  कहता है ,*" मेरे भाई आज मुझे एक लड़की से प्यार हो गया ,इतनी सुंदर लड़की मैने कभी देखी ही नही ,वह भी मुझे देख रही थी ,*"!!
विकास कहता है ,*" यार  ये तो सरप्राइज पैकेज  है , चल उसका फोटो दिखा मैं भी तो देखूं की मेरे यार का दिल चुराने ऐसी कौन सी सुंदरी आ गई , कहां दिखी तुझे*"!!
अमर कहता है ,*" यार उसे देखते ही मैं उसमे ऐसा खो गया की फोटो क्लिक करने का सोच ही नहीं  पाया , वहा के कॉफी हाउस में दिखाई  पड़ी थी ,यार मेरे लिए उसे ढूंढ ,*"!!

विकास कहता है ,*"नो प्रोब्लम ,अगर इस शहर की होगी तो जरूर ढूढेंगे ,और तेरी शादी भी करवाएंगे ,पर साला बिना किसी आधार का ढूंढे कैसे ,चल एक काम करते है  सोशल मीडिया में खोजते हैं आजकल हर लड़की तो मीडिया में रहती है ,*"!!
यह आइडिया अमर को भी अच्छा लगता है ,तो वह दोनो बैठ जाते हैं ,अमर कहता है*"  देख आधे घंटे में जितना देख सकते हैं देख लेंगे उसके बाद तो अपना ट्रेडिंग शुरू करना है ,*"!!
विकास कहता है यार आज ट्रेडिंग बंद सिर्फ तेरी जाने जिगर को ढूंढेंगे ,*"!!
दोनों ही लग जाते हैं ,शहर की सैकड़ों लड़कियों को देख कर भी उसकी वाली नही दिखी उसने कई तो ऐसी भी थी जिन्होंने अपना पिक्स नही डाला था ,*"!!
अमर कहता है ,*" यार छोड़ अब मैं कल टाइम  निकाल  कर फिर वहीं जाऊंगा , वह शायद वही मिलेगी , *"!!
विकास कहता है ,कल तेरे ऑफिस का काम में कर दूंगा , तु कल छुट्टी मारकर वहीं जा , *"!!
अमर कहता है ,*" यार वो चार बजे दिखी थी तो सुबह से छुट्टी मारने का क्या मतलब दो बजे से चला जाऊंगा उसके बाद का तु सम्हाल लेना ,*"!!
अमर कॉफी हाउस पर ढाई बजे पहुंच गया था ,  चार बजने वाले थे अभी तक उसका कोई पता नहीं था ,वह बोर होने लगा था उसे लगा की वह अब नही आयेगी या वह कल ऐसे ही आ गई होगी रेगुलर कस्टमर नही होगी ,तभी उसे सीसीटीवी देख  उसका  दिमाग दौड़ता है , वह सीधे मैनेजर के पास जाता है ,और कहता है ,*" भाई ये प्यार का मामला है मुझे तुम्हारी हेल्प चाहिए ,*"!!
मैनेजर उसे देखता है ,*"!!

विकास के मोबाइल पर मैसेज आता है ,विकास मोबाइल खोलता है और लड़की का फोटो देखता है ,नीचे अमर ने लिखा था *"भाई इसे कुछ भी कर के खोज वरना मैं इसके प्यार में पागल हो जाऊंगा पता नही इसके चेहरे में क्या जादू है , जब से देखा है वाह मेरे दिल में बस गई है ,**!!
शाम को घर पर दोनो मिलते हैं , अमर ने वहा छह बजे तक उस लड़की का रास्ता देखा था , मैनेजर ने बताया था यह कभी कभार चार से छह के बीच आती है ,और उसे आयरिश काफी पीने का शौक है अब आजकल आयरिश कॉफी वाले लोग नही रहे है ,इसलिए वह मुझे याद है ,*"!!
अमर उस  से पूछता है ,*" भाई फोटो से निकाला क्या उसका डिटेल्स वैसे मैं भी ट्राई कर रहा था पर मिली नही ,*"!!
विकास कहता है ,*"  अगर इस शहर की होगी तो अब ढूंढ ही लेंगे सोशल मिडिया ने इसका फोटो नही है शायद फिर भी खोजते है ,जरूरत पड़ी तो एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक हर घर देख  लेंगे ,*"!!!

धीरे धीरे तीन चार दिन बीत जाते हैं ,पर वह नही मिलती है ,अमर बहुत उदास रहने लगा था , विकास उसे बहुत समझनेवका प्रयास करता है ,पर उसकी उदासी कम नही होती है , !!

आज ऑफिस पहुंचते ही विकास कहता है , *" देख भाई आज मेरी  छोटी बहन का  बर्थडे है तो आज शाम कोई काम नही आज तक तु मेरे घर नही आया मम्मी पापा तेरे बारे में सुन सुन कर पक गए हैं और आज तो तुझे आना ही होगा ,*"!!
अमर कहता है *" ,यार इतना गिड़गिड़ा क्यों रहा है , तूने तो कभी बोला ही नही घर चलने को तो कैसे आता ,*"!!
विकास कहता है ,*" तुझे हमेशा व्यस्त देख बुलाने की हिम्मत ही नहीं पड़ती थी,*"!!
शाम को दोनो ही ऑफिस से जल्दी निकलते है , पहले अमर के घर जाता हैं वहां वह कपड़े चेंज करता है फिर बाजार जाकर एक अच्छी सी रिंग विकास की  बहन के लिए लेता है ,पहली बार घर जा रहा था तो कुछ मिठाई लेता है , और फिर सीधे विकास के घर पहुंचता है , वह डोर बेल बजाता है ,दरवाजा खुलता है तो  सामने देख अमर के हाथ से समान गिरते गिरते बचता है ,क्योंकि जिस लड़की को वह खोज रहा था वह तो सामने ही  मुस्कुराती खड़ी थी अमर की हालत देख वह कहती है ,*" अंदर भी आगे या यहीं से ले जाओगे ,*"!!
अमर घबरा जाता है ,तभी विकास आते हुए कहता है *" आजा भाई अंदर आ जा तुझे भी पूरे शहर में मेरी ही बहन मिली थी आ जा , *"!!
वह अपने मम्मी पापा से मिलवाता है ,!!
थोड़ी ही देर में वहा बर्थ डे के साथ साथ रिंग सिरोमनी भी होती है ,तभी अमर के  मम्मी का फोन आता है *" सगाई की बधाई हो बेटा काम के चलते हैं आ नहीं पाए ,हैं परसो आ रहे हैं बहु को देखने ,*"!!
अमर विकास की ओर देखता है तो वह कहता है *" चल भाई तूने तो मुझे साला बना लिया , *"!!
अमर उसे गले लगाता हुआ  कहता है ,*" नही यार तू मेरा प्यारा दोस्त ही रहेगा ,बहुत बड़ा सरप्राईज दिया तुम सब ने मिलकर ,*"!!

एक महीने के बाद अमर की शादी धूम धाम से होती है ,*"!!

                *********


1
रचनाएँ
प्यारा दोस्त
0.0
विकास और अमर कुछ ही दिनों में बहुत अच्छे दोस्त बन जाते हैं ,और एक दूसरे के साथ ही अधिकतम टाईम बिताते है लोग उनका मजाक भी उड़ाते हैं की ये दोनो ही आपस में शादी करने वाले है ,!!!

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए