
रिलायंस जियो 4G की धमाकेदार लॉन्चिंग के बाद 4G स्मार्टफोन को लेकर जबर्दस्त क्रेज बढ़ा है. ऐसे में इन दिनों यदि आप 4G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. एक नजर 10 हजार रुपए से भी कम कीमत वाले 4G स्मार्टफोन पर, जिनमें कई खूबियां हैं.
Moto G (Gen 3)
इस कटेगरी में मोटोरोला मोटो जी (जेनरेशन 3) लोगों को खूब लुभा रहा है. एंड्रॉइड एप्लिकेशन पर आधारित इस फोन में 5 इंच 720 डिस्पले और कॉर्निंग गोरिल्ला 3 प्रोटेक्शन है. माइक्रो एसडी कार्ड से इसकी मेमोरी 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. इसकी कीमत 9999 रुपए है.
जल्द लॉन्च होगा Motorola का 5 इंच HD डिस्प्ले वाला यह 4G स्मार्टफोन
Lenovo Vibe P1m
लेनोवा का यह फोन भी बेहद दमदार है. इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटर्नल स्टोरेज है. माइक्रो एसडी कार्ड से इसकी कैपेसिटी 32 जीबी तक की जा सकती है. इसकी कीमत 7999 रुपए है.
Samsung Galaxy On5
सैमसंग गैलेक्सी On5 में 5 इंच एचडी स्क्रीन, एंड्रॉइड 5.1 OS, 1.3GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर, 1.5GB रैम, 8GB इंटर्नल स्टोरेज, 128GB माइक्रोएसडी कार्ट, 8MP रीयर कैमरा और अन्य खूबियां हैं. इसकी कीमत 8190 रुपए है.
3GB रैम और 13MP कैमरे के साथ आया Galaxy J7 Prime
Coolpad Note 3 Lite
इस फोन में 5 इंच 720पी एचडी डिस्प्ले है और साथ में 1.3Hz क्वैड कोर मेडियाटेक प्रोसेसर भी. इसमें 3GB RAM और 16GB ऑनबोर्ड मेमोरी. इसकी कीमत है 6999 रुपए.
Xiaomi Redmi 2 Prime
Xiaomi के इस स्मार्टफोन में 2GB RAM और 16GB इंटर्नल स्टोरेज है. इसमें 4.7 इंच एचडी स्क्रीन है. इसकी कीमत 6999 रुपए है.
रिलायंस Jio में फीचर्स की भरमार, कॉलिंग से लेकर SMS तक मुफ्त
Meizu M2 Note
Meizu के इस फोन की दमदार लॉन्चिंग हुई. इसमें 64 बिट मेडियाटेक ओक्टा कोर प्रोसेसर है और साथ में 2GB रैम, 13MP रीयर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा. इसकी कीमत है 9999 रुपए.
Asus Zenfone Max
Asus Zenfone Max में 5.5 इंच एचडी स्क्रीन, 2GB रैम, 16GB इंटर्नल स्टोरेज, 13MP रीयर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा. इसकी कीमत है 9999 रुपए है.
Honor Holly Plus 2
Huawei के इस फोन में कई खूबसूरत फीचर हैं. इसमें 5 इंच डिसप्ले है और यह 5.1 एंड्रॉइड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. 2GB रैम के अलावा 16GB इंटर्नल स्टोरेज भी है. इस फोन की कीमत 8499 रुपए है.
सिर्फ 501 रुपए में मिल रहा है 8MP कैमरा वाला यह फोन
Acer Liquid Z530
Acer के इस फोन में 5 इंच एचडी डिसप्ले और 2GB रैम है. इसमें s 16GB इंटर्नल स्टोरेज है और साथ में 8MP कैमरा भी. इसकी कीमत 6999 रुपए है.
Phicomm Energy
दो सिम वाले इस 4G स्मार्टफोन में 5-इंच (720x1280 pixels) एचडी आईपीएस डिस्पले है. इसमें 1GB रैम और 8GB इंटर्नल स्टोरेज है. इसकी कीमत 4999 रुपए है.