कब, कौन, किस वजह से सोशल मीडिया की सनसनी बन जाए ये कहना और समझना…. दोनों मुश्किल है। तमाम ऐसे उदाहरण है जिन्होंने सोशल मीडिया के रास्ते ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई हालांकि ढिंचाक पूजा, तहेर शाह,हीरो अलोम नाम भी इस मीडियम से आए। जिन्होंने दिल में तो नहीं लेकिन गालियों में जरूर जगह बनाई ।
इस लिस्ट में नया नाम जुड़ रहा है लियोरा इतजाक का। पीएम मोदी के इजरायल दौरे के दौरान सोशल मीडिया की नई सनसनी बन कर सामने आईं इतजाक की स्टोरी बड़ी ही दिलचस्प है। इजराइल की शकीरा कही जाने वाली लियोरा के माता-पिता गुजरात के है और उनका जन्म इजरायल में हुआ है। लियोरा को पीएम मोदी के स्वागत समारोह में राष्ट्रगान का भी मौका दिया गया है।
सोशल मीडिया पर कैसे हुईं वायरल
हिंदी पर काफी अच्छी पकड़ रखने वाली लियोरा पीएम मोदी के इजरायल दौरे के साथ वायरल हो चली है। उनको सर्च करने वालों की संख्या में अचानक से इजाफा देखने को मिला है। हिब्रू भाषा में गाया लियोरा का गाना माला-माला लोगों को काफी पसंद आ रहा है।हिंदी फिल्म में भी गा चुकी हैं गाना
लियोरा फिल्म दिलो का डॉक्टर के लिए भी गाना गा चुकी है। इसके अलावा उन्होंने सोनू निगम और उदित नारायण के साथ भी गाना गाया है। लियोरा पीएम मोदी के कार्यक्रम के अलावा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के स्वागत समारोह के लिए गाना गा चुकी हैं।http://www.firkee.in/panchayat/liora-itzhak-become-viral-on-social-media-during-pm-modi-israel-visit?pageId=2