टीवी पर किसी न्यूज एंकर को देखकर सभी के मन में कभी न कभी यह इच्छा जरूर पैदा होती है कि काश कभी उन्हें भी टीवी पर आने और दमदार तरीके से अपनी बात रखने का मौका मिले। लेकिन लोगों को नहीं पता होता कि यह कितना चुनौतीपूर्ण काम होता है। लगातार नई-नई खबरें आती रहती हैं और उन्हें सही ढंग से लोगों के लिए पढ़ना होता है। आपकी एक गलती माहौल को गंभीर से हास्यास्पद बना सकती है और फिर एंकर का नाम इतिहास में दर्ज हो जाता है। आपको वो बीबीसी वाला वीडियो तो याद ही होगा जिसमें एक लाइव इंटरव्यू के दौरान एक्सपर्ट के बच्चों ने बीच में धावा बोल दिया था और इसके बाद वो बच्चे पूरे इंटरनेट पर मशहूर हो गए।
ये सिर्फ अकेला ऐसा वाकया नहीं है, समय-समय पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। रूस के टीवी चैनल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बोलते-बोलते एंकर अचानक ही डर जाती है, उसे एक आवाज सुनाई देती है। इस समय एंकर का रिएक्शन देखने लायक होता है। असल में न्यूज के प्रसारण के बीच में ही एक कुत्ता स्टूडियो में आ जाता है और इसके बाद वो भौंकना शुरू कर देता है। इस समय एंकर किस तरह से पूरी स्थिति समझती है यह देखकर आपको हंसी आ जाएगी!
साभार
http://www.firkee.in/videos/viral-and-trending-funny-video-of-a-dog-entering-a-news-studio-in-russia-and-anchor-s-reaction