
बॉलीवुड स्टार्स के किड्स भी स्टार की तरह ही अटेंशन पाते हैं। शाहरुख खान के बच्चे आर्यन, सुहाना, या अबराम हो, अक्षय कुमार के बेटे आरव या बिग बी की नातिन नव्या नवेली हो वो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ स्टार्स किड्स ऐसे भी हैं जो शायद ही कभी लाइम लाइट में आए हों।
चलिए देखते हैं, कौन से हैं वो किड्स..
1.आमिर खान और इरा खान
2. आमिर खान और जुनैद खान
3. रिद्दीमा कपूर साहनी
बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो रणबीर कपूर की बहन रिद्दीमा कपूर हमेशा ही लाइम लाइट से दूर रही हैं। रिद्दीमा ने दिल्ली के बिजनेसमैन भारत साहनी से शादी की और उनकी एक बेटी भी है। रिद्दीमा की मां नीतू कपूर, पिता ऋषि कपूर भाई रणबीर कपूर कजिन करिश्मा-करीना समेत सभी लाइम लाइट में रहते हैं।
4. रोहित धवन
5. शाहिन भट्ट
6. अनशुला कपूर
7. अगस्टया नंदा
8. रिंकी खन्ना
रिंकी खन्ना- बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना भी लाइम लाइट से दूरी बनाए रखती हैं। रिंकी, डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की छोटी बेटी हैं।
इन बच्चों को आप किसी फंक्शन में भी नहीं देखे होंगे। क्योंकि ये ग्लैमर की दुनिया से दूर रहते हैं।
http://www.firkee.in/bollywood/the-celebrities-kids?pageId=8