सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था. इस मैसेज के जरिए दावा है कि यूपी के मथुरा में दुनिया का सबसे ऊंचा श्री कृष्णमंदिर बन रहा है. एबीपी न्यूज़ ने पड़ताल की वायरल हो रहे इस मैसेज की.
वायरल हो रही तस्वीर में यह भी दावा किया जा रहा है कि दुनिया के इस सबसे ऊंचे मंदिर की ऊंचाई मुकेश अंबानी के मुंबई में बने बेहद महंगे घर एंटीलिया से भी ज्यादा है.
वारयल हो रहे दावे के मुताबिक
- दावा है कि मंदिर 700 करोड़ की लागत से तैयार होगा
- इस मंदिर में करीब 70 मंजिलें होंगी
- मंदिर को ऐसी तकनीक से तैयार किया जाएगा कि 175 किमी प्रति घंटे का तूफान भी झेल सकेगा
- मंदिर के आसपास 12 तरह के वन और कृत्रिम यमुना भी बनाई जाएगी
दुनिया भर में भगवान कृष्ण के करोड़ों भक्त हैं और शायद इसीलिए वायरल हो रही ये तस्वीर हर किसी का ध्यान खींच रही है एबीपी न्यूज ने जब मथुरा में दुनिया के सबसे ऊंचे मंदिर का दावा करने वाली इस तस्वीर की पड़ताल की तो एक विशालकाय मंदिर के निर्माण की तस्वीरें सामने आईं.
एबीपी न्यूज़ ने जब इस वायरल तस्वीर के विषय में मंदिर प्रशासन से बात की तो मंदिर व्यवस्थापक ने पुष्टि करते हुए कहा कि 700 करोड़ की लागत से करीब 700 फुट ऊंचे चंद्रोदय मंदिर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने साफ किया कि मंदिर ना सिर्फ अंबानी के घर से ऊंचा होगा बल्कि दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर होगा.
यहां आपको बता दें कि मुकेश अंबानी का मुंबई में बना घर एंटीलिया 27 मंजिला है और करीब 560 फीट ऊंचा है. जबकि मंदिर 700 फीट ऊंचा होगा. मंदिर प्रशासन के मुताबिक निर्माण का काम साल 2014 में शुरू हुआ था. 6 साल बाद यानि 2020 में मंदिर पूरी तरह से तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है.