खूबसूरती की कोई सीमा नहीं होती और ना ही उसकी कोई परिभाषाी होती है। खूबसूरती आंखों का नजरिया और हमारे दिमाग की सोच है। किसी कोई कोई खूबसरत लगता है तो दूसरे को वो बदसूरत। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी महिला की तस्वीर वाय रल हो गई है, जिसे देखना वाला शख्स उनकी खूबसूरती की तारिफ किए बिना नहीं रह रहा।
फेसबुक से लेकर ट्विटर तक लोग उनकी फोटोज़ शेयर कर रहे हैं। लोग इस लड़की को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की के तौर पर बता रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक महिला का नाम शायमा अल हम्मादी है। जो ओमान की रहने वाली है और पेशे से एक टीवी एंकर है।
इस महिला की तस्वीरें तेजी से फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की जा रही है। लोग उनकी खूबसूरती की तारिफें कर रहे हैं।
http://hindi.oneindia.com/news/bizarre/most-beautiful-women-in-the-world-pics-goes-viral-384407.html