shabd-logo

रानी दुर्गावती का परिचय वा खंड काव्य

11 जून 2020

409 बार देखा गया 409
featured image

महारानी दुर्गावती का जन्म सन 1527 ई. के आस-पास महोबे में हुआ था। लेकिन वे बाल काल से लेकर विवाह के समय तक अपने पिता कीर्तिसिंह(चंदेल) के साथ कालिंजर दुर्ग में रहते थे। दुर्गावती का विवाह कीर्तिसिंह की गुप्त सहमति से 'गढ़ा-मंडला' के गोंड राजा संग्राम शाह के पुत्र दलपति शाह के साथ के साथ सन 1543 ई. में हुआ था। सन 1545 ई. में कालिंजर पर दिल्ली के बादशाह शेरशाह शूर ने आक्रमण कर दिया था। कीर्तिसिंह ने दलपतिशाह को सहायता के लिये बुलाया था ,पर दलपति शाह किसी व्यस्थतावश कालिंजर नहीं पहुंच पाए थे । कीर्तिसिंह ने शेरशाह शुर का कई महीने तक मुकाबला किया था ,लेकिन दिल्ली की तोपों के आगे उनकी एक न चली ; वे पराजित हुये और बंदी बना लिये गये बारूद की ढेर में हुये विस्फोट से शेरशाह शूर बुरी तरह झुलस गया कर मर गया था; लेकिन मरने के पहले उसने अपने सामने राजा कीर्तिसिंह का सिर कटवा डाला था।

संग्राम शाह के पितामह शायद गोरखदास थे और पिता थे अर्जुनदास यादव राय व मदनशाह गोंडवंश के प्रारंभिक पूर्वज थे । दलपति शाह को विवाह के डेढ़ साल बाद एक पुत्र -रत्न की प्राप्ति हुई जिसका नाम वीरनारायण रखा गया था। वीर नारायण के चाचा का नाम चन्द्रशाह था दलपतिशाह केवल 7 वर्ष तक ही शासन कर पाये थे कि सन 1548 ई . में एक बीमारी से उनकी मृत्यु हो गई । दुर्गावती पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा लेकिन उन्होंने असीम धैर्य का परिचय दिया कुछ लोगो ने उन्हें उस युग की रीति के अनुसार सलाह दिया कि वे पति के साथ सती हो जाये ; किन्तु अबोध पुत्र वीरनारायण की ममता ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया था । उन्होंने वीर नारायण की सरंक्षिका बनकर गढ़ा-मंडला की सत्ता संभाल ली थी । दुर्गावती के देवर चन्द्रशाह की इच्छा गढ़ा राज्य का राजा बनने की थी; परतु दुर्गावती के कारण उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई थी। अतः वह नाराज होकर पड़ोस के राज्य चांदा चला गया था । चांदा में गोंड शासक कर्णशाह का शासन था कर्णशाह गढ़ा- मंडला के राज गोंडो से ही सम्बंधित थे।

रानी बड़ी सूझ - बूझ से शासन चला रही थी , उसकी कीर्ति चारो ओर गई थी पड़ोस कई राजाओ की कुदृस्टि गोंडवाने पर टिकी थी ।" लगभग संपूर्ण मालवा का सुल्तान बन जाने पर बाज बहादुर हौशले इतने बुलंद हो गये थे कि उसने दुर्गावती की शक्ति का आकलन किये बिना उसके राज्य पर आक्रमण कर दिया। विकट युद्ध में बाज बहादुर का चाचा फतेह खां मारा गया। उसे दुर्गावती ने ही अपनी तलवार से चीर डाला था । बाज बहादुर की अधिकांश सेना मारी गई ,जितनी बच गई उसे बंदी बना लिया गया ।

गढ़ा राज्य में 23000 गांव थे 12000 गांव ऐसे थे जो सीधे दुर्गावती के शासन के आधीन थे, बाकी सामंतो और जागीरदारों द्वारा शासित थे। अबुल फजल अपने 'अकबर नामा ' में कहता है " दुर्गावती " अत्यंत सुंदर थी वह बंदूक व तीर का अच्छा निशाना साधती थी शेर का पता चलते ही वह खाना - पानी छोड़कर सशस्त्र जंगल की ओर चल देती थी।"

रामनगर ( मंडला जिला ) में राजा हिरदेशाह के महल की प्राचीर पर एक शिला लेख लगा है, यह शिलालेख सन 1667 ई . का है जिसे राजा हिरदेशाह ने लगवाया था उस शिलालेख का प्रामुख अंश ही मैं यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ - " स्वयं समरूहघा गजं रणेशु बलाजयंती प्रबलान्विपक्षान सदा प्रजा पालन सावधाना सा लोक- पलायनवाफ्ली चकार । " इसका हिंदी रूपांतर इस प्रकार होगा - " वे स्वयं हाथी पर सवार होकर रण क्षेत्र में जाती थी और बल प्रयोग से बलवान शत्रुओ को पराजित करती थी जनता के पालन में सदा लगी रहती थी इस प्रकार उन्होंने लोकपालों को भी प्ररास्त किया था । "

गढ़ा राज्य में दौलत की कमी न थी अबुल फ़जल ने " आईना ए अकबरी " में लिखा है- " गोंडवाने की जनता लगान की अदायगी स्वर्ण - मुद्राओ और हाथियों से करती थी । " रानी की सेना में पचास हजार पैदल, बीस हजार घुड़सवार और बारह हजार हाथी थे। चौदह सौ हाथी सिर्फ मंडला में ही रहते थे। गढ़ा सम्राज्य में बावन गढ़ थे जिनमे मंडला, गढ़ा , चौरागढ़ और सिंगौर गढ़ ( संगर गढ़ ) मुख्य थे।

महारानी दुर्गावती ने अपने शासन काल में अनेक जनहित के कार्य किये थे । जबलपुर में "रानीताल" उन्होने ही बनवाया था। . अनेक पुराने तालाबों की मरम्मत भी करवाई थी.। उनकी सखी रामचेरी ने 'चेरीताल ' बनवाया था । सेनापति आधारसिंह ने 'आधार ताल' का निर्माण भी करवाया था । भेड़ाघाट और तेवर में उनके बनवाये मंदिर भी देखे जा सकते हैं ।

भूतपूर्ण गढ़ा - मंडला साम्राज्य के ग्रामो का भ्रमण करते समय मुझे पता चला कि गोंडवाने में एक स्त्री सेना भी थी । जिसका विवरण भास्कर मलिहाबादी के द्वारा रचित काव्य खंड ' महारानी दुर्गावती' के काव्य में स्त्री सेना का विवरण दिया है। उसका आधार महारानी दुर्गावती की समाधि-क्षेत्र के ग्राम नर्रई के एक वृद्ध सज्जन द्वारा बताई गई जानकारी है । इसी बुजुर्ग ने चिता से सम्बंधित वृतांत व कुछ मुग़ल - वीरो के नाम भी बताये थे । वे नाम काव्य में यन्त्र-तंत्र पढ़ने को मिल जायेगे । उस बुजुर्ग से जब लेखक भास्कर मलीहाबादी ने पूछा कि यह जानकारी आपको कहाँ से मिली थी? तो उसने जवाब दिया था - यह जानकारी मैंने बचपन में अपने ग्राम के बुजुर्गो से सुनी थी । लेखक क अनुसार फरवरी 1988 ई. में उस वृद्ध की आयु लगभग 110 साल की रही होगी।

1

शिक्षा व्यवस्था पर आज़ाद हिन्द मोर्चा की राय

22 जून 2016
0
1
0

,जैसा की आप सभी जानते है ! शिक्षा एक बुनियादी हक है। शिक्षा जीवन की तैयारी ही नहीं करवाती बल्कि पढ़ाई जीवन है. भारत में एक समान शिक्षा व्यवस्था की बात तो खूब की जाती है लेकिन जब बात लागू करने की होती है तो देखा गया है कि काफी अंतर है.शहरी लोगों को बेहतरीन शिक्षा मिलती है जबकि ग्रामीण पृष्ठभूमि के लो

2

सर्वहारा युवा बनाम उघोगपति

22 जून 2016
0
1
0

जय हिन्द ,सभी आदरणीय और मेरा युवा साथियो " मेरी नज़र मेरी पहचान है, आज का नेता बेमान है" ऐ देश के उघोगपतियो के अधीन काले नेताओ तुम हम युवाओ को क्या सच्ची रह दिखाओगे पहले स्वम के लोगो पर निरंत्रण करो जो हर क्षेत्र में आपकी धमक लगाकर तमाम छोटे -मोटे गरीब मज़दूरों वह युवा

3

युवाओ पर पुंजिपतियो के संसाधन का दबाओ

11 अक्टूबर 2016
0
2
0

सुनो साथियो सुनो साथियो ऐसा युग आया है, कि मोबाइल इंटरनेट पर अपने विकास का एजेंडा दिखाया है----क्या खूब कहे अम्बानी को जो फ्री का इंटरनेट देकर सबको नेट की दुनिया का पंजीकरण कराया है------आज दोस्ती का इस युग में फिर परपंच लहराया है #पार्टी.फ्री का इन्टरनेट देकर तुमने तमामो को रोजगार दिलाया है....उनसे

4

भास्कर मलीहाबादी

7 नवम्बर 2018
0
2
0

पंख लगा देता अगर,छेरी के करतार ।तो हरियाली से रहित, होता यह संसार ।। -भास्कर मलीहाबादी

5

कोई ऐसा भी है

12 नवम्बर 2018
0
2
0

वो #मुस्लिम होकर भी #हिन्दू प्रेम का #कर्तव्य समझा गये---वो #हिन्दू होकर #मुस्लिम की #अहमियत को दर्शा गये ---#संवेदना यह है फिर भी दोनों के #बंदे#समाज को #चूर्णित कर गये--- - अरुण मलिहाबादी

6

मुर्ख जनता महामूर्ख प्रतिनिधि

12 नवम्बर 2018
0
2
0

कंटक लगती है #राजनीति अब हमें एहसास में,कत्थक करती है जनता यहाँ प्रतिनिधि के साथ में।भक्षक लगती है राजनीति अब हमें एहसास में,जनता की सारी नब्ज़ है सियासियो के हाथ में।काली लगती है राजनीति हमे दिन और रातो में,फ़बती दिखती है नेताओ की #इंकलाबी बातो में।वार लगती है राजनीति अब हमें एहसास में,मजबूरी लगती है

7

अखबानी ताकत का इस्तमाल ( अरख को अख़गर की जरुरत है )

29 मार्च 2019
0
2
0

अरख की अख़लाक़ी पर सवाल जरूर होना चाहिए, मादरे वतन के लिये भी अख़लाक़ जिन्दा रहना चाहिए \ अखबान पर फ़िदा होने वालो अपना भी अख्तर चमकेगा हम अखयार है वा लाख अजकिया है हममे --- पुरखो की अखनी का समावेश है हममे अज़ली अपनी पहचान .

8

दोहा

8 जनवरी 2020
0
3
0

जो बबूल के फलों में, होती तनिक मिठास।शूल नही तब तो सदा , यह बम रखता पास । - भास्कर मलिहाबादी

9

भास्कर मलिहाबादी

13 जनवरी 2020
0
1
0

पत्नी की पूजा करो जो चाहो कल्यान जन्म सफल हो जायेगा बात लीजिये मान। बात लीजिये मान आरती रोज उतारो पत्नी सेवक बनो हुक़्म मत उसका टारो। देख उसे नाराज लोट चरणों पर जाओ तो सुख मि

10

वैश्विक पटल पर कोरोना द्वारा उत्पन्न जनवादी संघर्ष

28 मई 2020
1
1
0

कोरोना कोविड 19 वैश्विक महामारी जिसने आज भागती दुनिया के चक्र की गति को धीमा कर दिया है। इस गति के अनुपात को लिखना ठीक वैसे ही होगा जैसे किसी जटिल इतिहास को 'किताब में लिखना' अगर हम वर्तमान परिस्थितियों की तुलना पूर्व परिस्थितियों से करें तो आज हमें बदलावो के अनुपात में बढ़ोतरी दिखती है। निश्चित है ब

11

रानी दुर्गावती का परिचय वा खंड काव्य

11 जून 2020
0
1
0

महारानी दुर्गावती का जन्म सन 1527 ई. के आस-पास महोबे में हुआ था। लेकिन वे बाल काल से लेकर विवाह के समय तक अपने पिता कीर्तिसिंह(चंदेल) के साथ कालिंजर दुर्ग में रहते थे। दुर्गावती का विवाह कीर्तिसिंह की गुप्त सहमति से 'गढ़ा-मंडला' के गोंड राजा संग्राम शाह के पुत्र दलपति शाह के साथ के साथ सन 1543 ई. में

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए