रक्षाबंधन की त्योहार जन्म जन्म के भाई बहन की त्योहार है !हर साल सावन पुर्णिमा के पावन दिन ही मनाया जाता है!
बहन अपने लाडले भाई को हर साल रेशम की बनीं राखी बांधती है ,रोडी का चंदन ,थाली में कपुर की बाती से आरती उतारती है,मिठाई खिलाती है और लंबी उमर की कामना करती है !
पंक्ति-सावन के पावन महीना
सावन माह पुर्णिमा
बहना बांधी है ,रेशम के धागे
सुंदर राखी भइया के कलाई
चंदन टिका लिलार
शोभे सुर्य किरण
कपुर की बाती से
आरती उतार
आया पावन त्योहार
आया पावन त्योहार
मिले भाई बहन का प्यार
खुश रहे घर संसार !
कवि -क्रान्तिराज
दिनांक-३०-०८-२३
रक्षाबंधन की शुभ अवसर पर शब्द मंच रचनाकार और शव्द मंच सदस्य को हार्दिक बधाई समर्पित करता हुँ .