shabd-logo

सांसे जो चल रही है अभी...

5 सितम्बर 2021

40 बार देखा गया 40
ये सांसे जो चल रही है अभी,
इन पर किसका जोर है,
चल देगी मुंह मोड़ कर कभी,
बेबसी की हवा पुरजोर है.....। 

किसी की सिसकियाँ, किसी के आंसूं,
अब निकलते जा रहे है,
रोना मत, मजबूत बनना,
सच तो यह है, कि.....
अब हम लौट कर नहीं आ रहे हैं....। 

मायूसी ये, बस चन्द दिनों की है,
सम्भाल लेना सब को और खुद भी सम्भल जाना,
मेरी यादों को सदा दिल के कोने में,
सजा के रखना, 
रोना कभी नहीं, बस मुस्काते रहना!!!!!

::::shalini:::::
आंचल सोनी 'हिया'

आंचल सोनी 'हिया'

बहुत खूबसूरत... भावुक भी।💐🙏🏻

6 सितम्बर 2021

Babita

Babita

धन्यवाद

5 सितम्बर 2021

Shivansh Shukla

Shivansh Shukla

अद्भुत रचना मैम 🙏👌👌🙏

5 सितम्बर 2021

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए